scorecardresearch
 

क्या बैन के बाद वापसी करने वाला है Garena Free Fire? कंपनी ने कही ये बड़ी बात

भारत में बैन होने के बाद Garena Free Fire का बयान आया है. ये बयान फ्री फायर खेलने वालों को खुश कर सकता है. बयान के अनुसार गेम जल्द वापसी की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
X
Garena Free Fire
Garena Free Fire
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Free Fire गेम भारत में बैन किया गया
  • पिछले साल सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ

पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire को भारत में बैन कर दिया गया है. इसे 14 फरवरी को 53 दूसरे ऐप्स के साथ बैन किया गया. बैन की खबर आने से पहले ही इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store से हटा दिया गया. 

Advertisement

अब इस स्थिति पर सिंगापुर बेस्ड गेम डेवलपर Garena ने बयान जारी किया है. Sportskeeda की एक रिपोर्ट के अनुसार बयान में कंपनी ने बताया है कि वो जानते हैं कि फ्री फायर फिलहाल में भारत में Google Play और iOS ऐप स्टोर में उपलब्ध नहीं है. 

कंपनी ने आगे कहा कि ये गेम फिलहाल देश में कुछ यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा है. वो इस स्थिति को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए यूजर्स से माफी मांगते हैं. 

आपको बता दें कि इस गेम का हायर ग्राफिक्स वाला गेम वर्जन Free Fire MAX अभी भी भारत में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. यानी इस पर बैन का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. App Annie रिपोर्ट के अनुसार Free Fire साल 2021 का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम था. 

Advertisement

भारत में PUBG Mobile बैन होने के बाद Garena Free Fire को काफी ज्यादा फायदा मिला. PUBG Mobile पर बैन के अलावा TikTok और दूसरे चीनी ऐप्स को भी बैन किया गया था. फ्री फायर के बैन होने के बाद इसके प्लेयर्स काफी निराश है. 

Free Fire के नए स्टेटमेंट के अनुसार ऐसा लग रहा है कि गेम जल्द वापसी कर सकता है. लेकिन, PUBG Mobile और TikTok अभी तक वापसी नहीं कर पाया. इस वजह से फ्री फायर के केस में ऐसा होता फिलहाल दिख नहीं रहा है. 


 

Advertisement
Advertisement