scorecardresearch
 

Free Fire MAX Redeem Code Today (15 April): चाहते हैं परमानेंट स्किन और वाउचर, तो ट्राई करें ये कोड्स

Free Fire MAX Redeem Code Today: फ्री फायर में रिडीम कोड की मदद से आप कई आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं. आइए जानते हैं फ्री फायर में कोड रिडीम करने का आसान तरीका.

Advertisement
X
Free Fire MAX Redeem Code
Free Fire MAX Redeem Code
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Free Fire MAX में मिलते हैं कई इन-गेम आइटम्स
  • Redeem Code की मदद के फ्री में कई आइटम हासिल कर सकते हैं
  • फ्री फायर भारत में बैन है, लेकिन Free Fire MAX खेल सकते हैं आप

Free Fire Max में प्लेयर्स को कई सारी इन-गेम एक्सेसरीज मिलती हैं. ये एक्सेसरीज न सिर्फ गेम में प्लेयर्स के वेपन को नया लुक देती हैं, बल्कि दुश्मनों को हराने में भी मदद करती है. गेम में इमोट्स, पेट्स, गन स्किन और बहुत से आइटम मिलते हैं. इन सभी को खरीदने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी डायमंड की जरूरत होती है. चूंकि, डायमंड गेम की प्रीमियम करेंसी है, इसलिए यूजर्स को इसके लिए असली पैसे खर्च करने होते हैं. 

Advertisement

सभी प्लेयर्स पैसे खर्च करके डायमंड नहीं खरीद सकते हैं, इसलिए वह दूसरे तरीकों के तलाश में रहते हैं. इसमें से एक तरीका Free Fire Redeem Code है. यह आसान होने के साथ-साथ भरोसेमंद तरीका भी है. हालांकि, रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं. इसके अलावा यह एक निश्चित समय के लिए होते हैं. आइए जानते हैं गेम के लेटेस्ट रिडीम कोड की डिटेल्स. 

Free Fire MAX redeem code for 15 April 2022

Redeem code: HAYATOAVU76V

Rewards: 1x Diamond Royale Voucher

परमानेंट स्किन के लिए 

  • FF10HXQBBH2J
  • SARG886AV5GR
  • FFAC2YXE6RF2
  • X99TK56XDJ4X
  • FFICJGW9NKYT
  • FF101TSNJX6E
  • J3ZKQ57Z2P2P
  • FF11DAKX4WHV
  • WEYVGQC3CT8Q
  • 8F3QZKNTLWBZ
  • Y6ACLK7KUD1N

वाउचर 

  • TFF9VNU6UD9J
  • 22NSM7UGSZM7
  • RRQ3SSJTN9UK
  • PACJJTUA29UU
  • TJ57OSSDN5AP
  • FFICDCTSL5FT
  • FFPLUED93XRT
  • MM5ODFFDCEEW
  • FFBCLQ6S7W25
  • R9UVPEYJOXZX

ध्यान दें कि इसमें से कुछ रिडीम कोड सर्वस और एक्सपायरी की वजह से काम नहीं कर सकते हैं. 

Free Fire Redeem Code के रिडिम्प्शन का तरीका 

भारत में भले ही फ्री फायर बैन हो गया हो, लेकिन प्लेयर्स अभी भी फ्री फायर मैक्स को खेल सकते हैं. इसके साथ ही आप रिडीम कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रिडीम कोड यूज करना बहुत आसान है, इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करेंगे. 

Advertisement

इसके लिए आपको फ्री फायर की रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा. 

यहां आपको Facebook, VK, Twitter, Apple ID या Google आईडी के जरिए लॉगइन करना होगा. ध्यान दें कि अगर आप एक गेस्ट अकाउंट यूज करते हैं, तो आप गेस्ट आईडी से रिडीम कोड रिवॉर्ड नहीं पा सकते हैं. 

लॉग-इन के बाद आपको रिडीम कोड को टेक्स्ट फाइल में एंटर करना होगा और फिर कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा. अगर आपका रिवॉर्ड रिडिम्प्शन हो जाता है, तो एक डायलॉग बॉक्स नजर आएगा, जिसमें रिवॉर्ड का नाम होगा. 

यह आइटम आपके अकाउंट में 24 घंटे में भेज दिया जाएगा और आप इसे इन-गेम मेल बॉक्स से हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement