साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग इस महीने भारत में Galaxy M52 5G लॉन्च करने की तैयारी में है. 28 सितंबर को स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा.
हालांकि पहले ऐमेजॉन की वेबसाइट से ये पता चला था कि इसे 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है. ऐमेजॉन ने अब इसे अपडेट कर दिया है.
Galaxy M52 5G लॉन्च डेट अब सैमसंग की तरफ से भी कन्फर्म कर दी गई है जो 28 सितंबर की ही है. गौरतलब है कि पिछले साल कंपनी ने Galaxy M51 लॉन्च किया था और ये स्मार्टफोन उसी का अपग्रेड होगा.
Galaxy M52 5G के लिए माइक्रोसाइट तैयार है और इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है. लॉन्च इवेंट वर्चुअल होगा और इसे कंपनी की वेबसाइट पर स्ट्रीम किया जाएगा.
कंपनी ने कहा है कि ये स्मार्टफोन पतला और हल्का होगा. इसमें तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे और इसकी बिक्री लॉन्च होते ही ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी.
Galaxy M52 5G के संभावित फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें Android 11 दिया जाएगा. डिस्प्ले 6.7 इंच की दी जा सकती है और इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा.
Galaxy M52 5G में Infinity O डिस्प्ले दी जाएगी और ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया जा सकता है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी.
कैमरा सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन का प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.