scorecardresearch
 

सैमसंग के सबसे पावरफुल Galaxy S22 सीरीज को एक 12 घंटे में मिलीं 70 हजार प्री बुकिंग्स

Galaxy S22 सीरीज के लिए प्री बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है. कंपनी ने दावा किया है कि 12 घंटे से कम में इस सीरीज को 70 हजार प्री बुकिंग्स मिली हैं.

Advertisement
X
Galaxy S22 Series
Galaxy S22 Series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy S22 सीरीज की प्री बुकिंग से उत्साहित कंपनी
  • क्या बिक्री शुरू होने के बाद भी लोगों की होगी दिलचस्पी

Samsung ने हाल ही में अपना अपनी फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च की है. भारत में भी Galaxy S22 सीरीज की कीमतों का ऐलान हो चुका है और प्री बुकिंग चल रही है. इसी बीच सैमसंग ने कहा है कि 12 घंटे में Galaxy S22 सीरीज की रिकॉर्ड तोड़ प्री बुकिंग कराई गई है. 

Advertisement

सैमसंग के मुताबिक Galaxy S22 Sereis के लिए 12 घंटे से कम में ही 70 हजार प्री बुकिंग्स मिले हैं. बता दें कि सैमसंग ने प्री बुकिंग की शुरुआत 23 फरवरी से शुरू की थी. 

सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर और प्रोडक्ट मार्केटिंग के हेड आदित्य बब्बर ने कहा है कि Galaxy S22 सीरीज के लिए लोगों का रेस्पॉन्स शानदार रहा है. उन्होंने कहा है कि वो इन डिवाइसेज को जल्द से जल्द कस्टमर्स तक पहुंचाएं. 

Galaxy S22 Ultra इस सीरीज का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. इसकी प्री बुकिंग पर कंपनी Galaxy Watch 4 को सिर्फ 2,999 रुपये में ही देगी. इसकी असल कीमत 26999 रुपये है. 

Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus की प्री बुकिंग पर कस्टमर्स 11,999 रुपये वाले Galaxy Buds 2 को सिर्फ 999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. 

Advertisement

अपग्रेड ऑफर के तौर पर कस्टमर्स को 8,000 रुपये तक का अपग्रेड ऑफर भी मिलेगा. दूसरे पुराने स्मार्टफोन्स अपग्रेड ऑफर के तौर पर 5000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस दिया जाएगा. Samsung Finance+ के जरिए खरीदने वाले कस्टमर्स को 5,000 रुपये का एडिशनल कैशबैक दिया जाएगा. 

Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra को भारत के लीडिंग रिटेल आउटलेट्स से बुक कराया जा सकता है. इसके अलावा सैमसंग स्टोर्स और दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी इसकी प्री बुकिंग करा सकते हैं. 

बहरहाल, अब सवाल ये है कि क्या लोगों का उत्साह स्मार्टफोन मार्केट में आने के बाद और बढ़ेगा या कम होगा. बिक्री शुरू होने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी का ये प्रीमियम डिवाइस लोगों को कितना रास आता है. 

Galaxy S22 Series Pricing 

Galaxy S22 (8GB+128GB) - 72,999 रुपये 
Galaxy S22 (8GB+256GB) - 76,999 रुपये 
Galaxy S22+(8GB+128GB) - 84,999 रुपये 
Galaxy S22+(8GB+256GB) - 88,999 रुपये 
Galaxy S22 Ultra (8GB+256GB) - 109,999 रुपये 
Galaxy S22 Ultra (12GB+512GB) - 118,999 रुपये

 

Live TV

Advertisement
Advertisement