Samsung कल भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है. हाल ही में Galaxy Unpacked 2022 इवेंट के दौरान कंपनी ने Galaxy S22 सीरीज लॉन्च की है.
Galaxy S22 सीरीज के तहत Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra लॉन्च किए गए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy Tab भी लॉन्च किए हैं.
दिलचस्प ये है कि कल भारत में OnePlus का भी लॉन्च इवेंट है. चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus कल भारत में OnePlus Nord CE 2 5G सहित स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है.
बहरहाल, बात करतें हैं Galaxy S22 सीरीज की जो कल भारत लॉन्च होने वाला है. सैमसंग के मुताबिक इसके लिए वर्चुअल लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा जिसे आप लाइव देख सकेंगे.
सैमसंग ने ये भी कन्फर्म कर दिया है कि भारत में Galaxy S22 सीरीज के तहत आने वाले तीनों ही स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. इवेंट की शुरुआत 17 फरवरी यानी कल दोपहर 12.30 से होगी.
लाइव इवेंट को सैमसंग इंडिया के सोशल मीडिया और यूट्यूब हैंडल पर जा कर देखा जा सकता है. चूंकि स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पहले से लोगों को पता हैं. हाल ही में फोन ग्लोबली लॉन्च हुआ है.
इंडिया लॉन्च इवेंट में कंपनी बेसिकली Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra की कीमतों का ऐलान करेगी. इसके साथ इन स्मार्टफोन्स की उपलब्धता और इन पर दिए जा रहे ऑफर्स का भी ऐलान कल ही किया जाएगा.
सैमसंग ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि जिन लोगों ने Galaxy S22 सीरीज को प्री रिजर्व कराया था उन्हें प्री बुकिंग ऑफर्स दिए जाएंगे. इन यूजर्स को फ्री Galaxy SmartTag भी दिया जाएगा.
गौरतलब है कि पिछले बार की तरह इस बार कंपनी अपने फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन्स में इनहाउस Exynos प्रोसेसर नहीं देगी. इस बार Galaxy S22 Ultra के इंडियन वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा.
इसी के साथ ही Galaxy Note सीरीज का भी ऑफिशियली अंत हो रहा है. Galaxy S22 Ultra देखने में Note सीरीज जैसा लगता है और इसके साथ एस पेन भी दिया गया है.