भारत सरकार ने हाल में ही सिक्योरिटी का हवाला देते हुए 54 ऐप्स को बैन कर दिया है, जिसमें पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire भी शामिल है. Free Fire के Ban पर सिंगापुर ने चिंता जाहिर की है.
इस गेम का मालिकाना हक सिंगापुर की कंपनी Sea Group के पास है. भारत में बैन होने के बाद न्यूयॉर्क में लिस्ट साउथ ईस्ट एशिया फर्म की मार्केट वैल्यू एक दिन में 16 अरब डॉलर (लगभग 1,21,210 करोड़ रुपये) कम हो गई है.
निवेशकों को चिंता है कि ऐप Garena Free Fire के बाद Sea ग्रुप के शॉपिंग ऐप Shopee पर भी भारत बैन लगा सकता है, जिसे हाल में ही भारत में लॉन्च किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगापुर ने भारत सरकार के अधिकारियों से ऐप के बैन होने पर सवाल किया गया है. सिंगापुर ने पूछा है कि चीनी ऐप्स के साथ उनके पॉपुलर ऐप को क्यों बैन किया गया है.
सूत्रों ने बताया है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत सरकार सिंगापुर की चिंता पर कब तक और क्या जवाब देगी. बता दें कि भारत सरकार ने इस महीने Garena Free Fire समेत 54 ऐप्स को बैन किया गया है. इन ऐप्स को यूजर्स का डेटा चीनी नेटवर्क पर ट्रांसफर करने की वजह से बैन किया गया है. चीन ने भी भारत के इस कदम पर चिंता व्यक्त की थी.
बैन के बाद Sea ग्रुप ने कहा था, 'हम किसी भी भारतीय यूजर का डेटा चीन में ट्रांसफर या स्टोर नहीं करते हैं.' कंपनी ने कहा था कि वह भारतीय नियमों के मुताबिक देश में अपना काम कर रही हैं. इस बार बैन किए गए ऐप्स में कई ऐसे भी हैं, जो इससे पहले बैन हुए ऐप्स के क्लोन थे. साल 2020 से अब तक भारत ने 321 ऐप्स और गेम्स बैन किए हैं. इस लिस्ट में PUBG Mobile, TikTok, PUBG Mobile Lite और Free Fire शामिल हैं.