scorecardresearch
 

चीनी नहीं होने के बावजूद भारत में Garena Free Fire बैन, अब BGMI प्लेयर्स को सता रहा है ये डर!

Free Fire Ban In India 2022: पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire को भारत में बैन कर दिया गया है. अब Battlegrounds Mobile India या BGMI प्लेयर्स को इसके भी बैन होने का डर सता रहा है.

Advertisement
X
BGMI
BGMI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BGMI प्लेयर्स को भी गेम के बैन होने का डर
  • Free Fire समेत 54 ऐप्स भारत में बैन

Valentine's Day पर Garena Free Fire के भारतीय प्लेयर्स को काफी बड़ा झटका लगा. बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire को भारत में बैन कर दिया गया. Garena Free Fire के समेत 54 चीनी ऐप्स को बैन किया गया जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा थे. 

Advertisement

नई बैन लिस्ट में Garena Free Fire भी शामिल है. हालांकि, बैन की खबर आने से पहले ही इसे भारत में प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया था. हालांकि गेम चीनी नहीं है लेकिन फिर भी इसे सुरक्षा कारणों से बैन किया गया है. 

Garena Free Fire की पैरेंट कंपनी Sea Limited सिंगापुर बेस्ड है. इसके फाउंडर और सीईओ Forrest Li का जन्म चीन में हुआ था लेकिन वो सिंगापुर शिफ्ट हो गए. अब बैन होने के बाद ये माना जा रहा है सरकार को इसके चीनी कनेक्शन के बारे में नई जानकरी मिली होगी. 

ये भी पढ़ें:-पकड़ी गई चीन की चाल, नाम बदलकर किया था भारत में लॉन्च, सरकार ने Free Fire समेत बैन किए 54 ऐप्स

ये भी दिलचस्प है कि Garena Free Fire का एडवांस वर्जन Garena Free Fire MAX अभी देश में उपलब्ध है. इससे पहले भी Garena Free Fire विवादों में था जब BGMI पब्लिशर KRAFTON ने इस पर कॉपीराइट उल्लंघन का केस किया था. 

Advertisement

Garena Free Fire के बैन होने के बाद फिर से BGMI प्लेयर्स को अब इस गेम के बैन होने का भी डर सता रहा है. हालांकि, जबतक BGMI कोई कानून का उल्लंघन नहीं करता है तब तक इसे बैन नहीं किया जाएगा. 

पबजी मोबाइल को पहले देश में चीनी कनेक्शन की वजह से बैन कर दिया गया था. उसके बाद कंपनी ने भारत के लिए स्पेशल पबजी मोबाइल के देशी अवतार के तौर पर BGMI को लॉन्च किया था. 

Advertisement
Advertisement