scorecardresearch
 

Garena Free Fire MAX redeem codes: फ्री में मिलेगा डायमंड, स्किन और बहुत कुछ, जानिए तरीका

Garena Free Fire Max Redeem Code 29 March: ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में Free Fire Max काफी पॉपुलर है. खासकर लो-स्पेक्स वाले फोन्स पर इसे बड़ी संख्या में लोग खेलते हैं. गेम डेवलपर्स हर दिन कुछ कोड्स रिलीज करते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप फ्री में कई आइटम हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं लेटेस्ट रिडीम कोड्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
Free Fire Max Redeem Code कैसे यूज कर सकते हैं?
Free Fire Max Redeem Code कैसे यूज कर सकते हैं?

Garena Free Fire Max काफी ज्यादा पॉपुलर है. टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में इस गेम को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. गेम में प्लेयर्स को खास कोड मिलता है, जिसकी मदद से वे नए-नए आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Garena Free Fire MAX redeem codes की. 

Advertisement

बता दें कि गेम डेवलपर्स हर दिन रात में नए रिडीम कोड्स रिवील करते हैं, जो reward.ff.garena.com पर एक्टिवेट किए जा सकते हैं. रजिस्टर्ड प्लेयर्स इन कोड्स को हर दिन क्लेम कर सकते हैं और फ्री में इन-गेम आइटम्स हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

क्या होते हैं Redeem Codes? 

Garena Free Fire Max के डेवलपर 111 Dot Studio ने आज यानी 29 मार्च के रिडीम कोड को रिवील कर दिया है. रिजस्टर प्लेयर्स को जल्द से जल्द इन कोड्स को क्लेम करना होगा. क्योंकि एक बार इन्हें रिडम कर लिया जाए, तो फिर ये किसी काम के नहीं रह जाएंगे. ये कोड्स पहले आओ, पहले पाओ के फॉर्मुले पर काम करते हैं.

इन कोड्स को इस्तेमाल करके आप डायमंड, स्टिकर्स, कैरेक्टर्स, वेपन, स्किन, एक्सक्लूसिव गुडीज हासिल कर सकते हैं. फ्री फायर में आप अपने वेपन की पावर को स्किन की मदद से बढ़ा सकते हैं. ये स्किन, वेपन और गुडीज आपकी पावर को बढ़ाते हैं. 

Advertisement

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: 29 March 2024

  • HHNAT6VKQ9R7
  • 2FG94YCW9VMV
  • J3ZKQ57Z2P2P
  • B3G7A22TWDR7X
  • 4ST1ZTBE2RP9
  • XFW4Z6Q882WY
  • E2F86ZREMK49
  • TDK4JWN6RD6
  • WD2ATK3ZEA55
  • 4TPQRDQJHVP4
  • HFNSJ6W74Z48
  • V44ZZ5YY7CBS
  • 3IBBMSL7AK8G
  • X99TK56XDJ4X
  • GCNVA2PDRGRZ
  • 8F3QZKNTLWBZ
  • WEYVGQC3CT8Q

कैसे कर सकते हैं क्लेम? 

Garena Free Fire Max Redeem Code को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

  • सबसे पहले आपको इसकी रिडेम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट reward.ff.garena.com पर जाना होगा. 
  • यहां आपको रिडेम्प्शन लिंक और की पर टैप करना होगा. यहां आपको ऊपर दिए गए कोड्स में से किसी एक को टैप करना होगा. 
  • अब आपको OK पर क्लिक करना होगा. आपको इन-गेम मेल सेक्शन में जाना होगा और आपको मिले रिवॉर्ड्स को चेक करना होगा.
Live TV

Advertisement
Advertisement