Garmin ने भारत में अपना नया प्रोडक्ट Garmin Vivosmart 5 फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया है. ब्रांड का नया स्मार्ट वियरेबल हार्ट रेट मॉनिटर, बॉडी बैटरी मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और दूसरे फीचर्स के साथ आता है. Garmin Vivosmart 5 में विमेन हेल्थ ट्रैकिंग, स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट और दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स भी मिलते हैं.
कंपनी की मानें तो इस डिवाइस को सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि ब्रांड ने इसे अमेरिकी बाजार में इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था.
गार्मिन के लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. Garmin Vivosmart 5 की कीमत 14,990 रुपये है. डिवाइस ब्लैक और मिंट कलर ऑप्शन में आता है. इसे आप गार्मिन की आधिकारिक वेबसाइट, ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और दूसरे स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Garmin Vivosmart 5 में आपको 0.73-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 88x154 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें कई सारे सेंसर दिए गए हैं. वीवोस्मार्ट 5 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर के साथ दूसरे जरूरी सेंसर मिलते हैं. कंपनी की मानें तो फिटनेस ट्रैकर 5ATM रेटिंग के साथ आता है.
यानी आप इसे 50 मिटर तक पानी में बिना चिंता इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ट्रैकर को iOS और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है. डिवाइस में एडवांस स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और विमेन हेल्थ ट्रैकिंग फीचर मिलता है.
साथ ही यूजर्स को बॉडी बैटरी डिटेल्स भी मिलेंगी. इसमें यूजर्स को स्टेप काउंट, कैलोरी बर्न, डिस्टेंस कवर डेटा और कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इसमें ब्लूटूथ स्मार्ट और ANT+ जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं. कंपनी की मानें तो Garmin Vivosmart 5 को सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.