scorecardresearch
 

Garmin की स्पेशल स्मार्टवॉच लॉन्च, कभी बैटरी चार्ज करने की जरूरत नहीं

Garmin Instinct 2 स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है. इसे कभी चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा इसमें कई और भी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
X
Garmin Instinct 2
Garmin Instinct 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Garmin Instinct 2 में सोलर चार्ज टेक्नोलॉजी
  • कीमत लगभग 26 हजार रुपये से शुरू

Garmin ने अपनी स्पेशल स्मार्टवॉच लॉन्च की है. इसकी खासियत है आपको इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी ने इसका नाम Garmin Instinct 2 रखा है. ये खासकर एडवेंचर लवर्स के लिए डिजाइन की गई है.

Advertisement

Garmin Instinct 2 स्मार्टवॉच अनलिमिटेड बैटरी लाइफ के साथ आती है. यानी आपको इसके साथ चार्जर लेकर चलने की जरूरत नहीं है. इस स्मार्टवॉच में सोलर टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. 

Garmin Instinct 2 स्मार्टवॉच की कीमत

Garmin Instinct 2 स्मार्टवॉच को फिलहाल यूएस और यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. इसे अलग-अलग वैरिएंट्स में पेश किया गया है. Garmin Instinct 2 सीरीज में Instinct 2 और Instinct 2S की कीमत 349 डॉलर (लगभग 26,270 रुपये) रखी गई है. 

Instinct 2S Solar और Instinct 2 Solar की कीमत 449 (लगभग 33,797 रुपये) डॉलर रखी गई है. Instinct 2 Surf Solar और Instinct 2 Tactical Solar की कीमत 499 डॉलर (लगभग 37,560 रुपये) रखी गई है. इसे Electric Lime, Poppy और Neo-Tropic कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Garmin Instinct 2 स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

Instinct 2 Series को 45mm और 40mm बेजल के साथ दो साइज में उपलब्ध करवाया गया है. Instinct 2 को मिलिट्री स्टैंडर्ड 810 के साथ डिजाइन किया गया है. Instinct 2 Solar मॉडल्स स्मार्टवॉच मोड में अनलिमेटेड बैटरी लाइफ दी गई है. 

Instinct 2 Solar मॉडल्स में Garmin Pay का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे पेमेंट को आसानी से पूरा किया जा सकता है. इसे Garmin Connect ऐप के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement