Gizmore ने Slate स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये मेड इन इंडिया स्मार्टवॉच है. इसे खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. इस डिवाइस को Snapdeal के साथ पार्टनरशिप करके टियर 2 और टियर 3 शहरों में बेचा जाएगा.
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Gizmore Slate स्मार्टवॉच में कंपनी ने स्टाइल और प्रैक्टिकल दोनों पर ध्यान दिया है. इस स्मार्टवॉच में 1.57-इंच का IPS Curved Display दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500 nits तक है. इस वॉच का फेस रैक्टेंगुलर है.
इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AoD) का फंक्शन का सपोर्ट दिया गया है. Gizmore Slate मेटल फ्रेम डिजाइन के साथ आती है. इसमें फाइन सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है. कंपनी ने इसमें Bluetooth Calling का फीचर भी दिया है.
ये भी पढ़ें:- Google ने लॉन्च किया बैटरी से चलने वाला सिक्योरिटी कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स
इससे वॉच से ही कॉल को सीधे आंसर किया जा सकता है. इसमें कंपनी ने Built-in AI वॉयस असिस्टेंट जैसे गूगल और सिरी का सपोर्ट दिया गया है. इसमें कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें SPO2, 24x7 हार्ट रेट, बॉडी टेम्परेचर मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, कैलोरी बर्न और गाइडेड ब्रिदिंग फीचर्स दिए गए हैं.
इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 7 दिन तक साथ निभाती है. इसमें वेदर फॉरकास्ट, कॉल रिजेक्शन, अलार्म, फाइंड माय फोन, टाइमर, स्टॉपवॉच, वाइब्रेशन अलर्ट, रिमोट म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें मल्टी स्पोर्ट्स मोड्स और सोशल ऐप्स के नोटिफिकेशन का अलर्ट भी दिया गया है. ये वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है.
कीमत और उपलब्धता
Gizmore Slate स्मार्टवॉच को Snapdeal पर 2,299 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर पेश किया गया है. इस वॉच को पिंक, ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. केवल पहले 1000 कस्टमर्स के लिए ये कीमत रखी गई है. इसके बाद इसकी कीमत 2,699 रुपये हो जाएगी.