दुनिया भर की कई बड़ी वेबसाइट कुछ समय के लिए डाउन रहीं. इनमें रेडिट, ट्विच और सीएनएन जैसी बड़े इंटरनेशनल चैनल्स की वेबसाइट शामिल हैं. इन्हें ओपन करने पर एरर मैसेज दिखा.
हमने आपको लाइव अपडेट्स के जरिए ग्लोबल वेबसाइट आउटेज के बारे में पल पल की जानकारी दी है. इस अपडेट में पढ़ कर आप समझ सकते हैं कि वेबसाइट डाउन होने के पीछे की वजह क्या रही.
Update: Fastly एक अमेरिकी क्लाउड कंप्यूटिंग बेस्ड कंपनी है. दुनिया भर की जो भी वेबसाइट क्रैश कर रही थीं उन्होंने इसी कंपनी से सर्विस ली है. कंपनी की CDN सर्विस में दिक्कत आई और इससे ही वेबसाइट क्रैश हो गई. कंपनी ने घंटे में भर में इसे ठीक कर लिया है.
Update: Fastly ने स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि समस्या के बारे में पता चल चुका है. इसे ठीक कर दिया गया है. कुछ समय के बाद वेबसाइट्स नॉर्मल काम करने लगेंगी.
Update: रिपोर्ट के मुताबिक वेबसाइट क्रैश करने की वजह अमेरिकी क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस प्रोवाइडर Fastly बताया जा रहा है. क्योंकि इन वेबसाइट्स को यहां से भी सर्विस प्रोवाइड किए जाते हैं. कंपनी ने कहा है कि इश्यू को ढूंढ लिया गया है और इसे ठीक किया जा रहा है.
Update: ये इस साल का सबसे बड़ा इंटरनेट आउटेज है. क्योंकि इससे पहले एक साथ बड़ी वेबसाइट्स क्रैश नहीं की थी.
Update: इस ग्लोबल आउटेज के दौरान बताया जा रहा है कि कम से कम 100 वेबसाइट्स पर असर पड़ा है. लेकिन इनमें से कुछ अब काम कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक CDN को फिक्स किया जाना शुरू हो चुका है.
Update: रिपोर्ट के मुताबिक वेबसाइट्स डाउन होने की वजह CDN यानी कॉन्टेंट डिलिवरी नेटवर्क में आई गड़बड़ी है. CDN एक तरह का नेटवर्क है जहां डेटा सेंटर्स और प्रॉक्सी सर्वर्स होते हैं.
Update: रिपोर्ट के मुताबिक वेबसाइट डाउन होने की वजह इंटरनेट सर्विस आउटेज है. यानी वेबसाइट में दिक्कत नहीं है, बल्कि इंटरनेट सर्विस में समस्या होने की वजह से वेबसाइट्स डाउन दिख रही हैं.
Update: लगभग आधे घंटे से लेकर 45 मिनट के बाद अब धीरे धीरे कुछ वेबसाइट्स काम कर रही हैं. इन्हें ऐक्सेस किया जा सकता है.
इस ग्लोबल वेबसाइट क्रैश में ऐमेजॉन रिटेल की वेबसाइट भी ठप हो गई है. डेवेलपर ओरिएंटेड वेबसाइट GIT HUB भी डाउन है और ये पूरी तरह से क्रैश कर गया है.
हालांकि भारत में ऐमेजॉन वेबसाइट काम कर रही है. द गार्डियन और फाइनैंशियल एक्सप्रेस जैसी वेबसाइट्स भी दुनिया भर में डाउन हैं.
दोपहर में भारत में इनकम टैक्स की वेबसाइट भी क्रैश कर गई थी. इसके बाद वित्त मंत्री ने ट्वीट करके इनफोसिस से इसे ठीक करने को कहा था. चूंकि इनकम टैक्स की वेबसाइट बनाने और मैनेज करने के लिए इनफोसिस के साथ ही पार्टनर्शिप की गई है.
अभी तक किसी भी कंपनी का इस पर स्टेटमेंट नहीं आया है.