scorecardresearch
 

Google ने रिलीज किया Android 15, इन फोन्स को मिलेगा अपडेट, नए फीचर्स की है भरमार

Android 15 Update Download: गूगल ने Android 15 का स्टेबल वर्जन रिलीज कर दिया है. इस अपडेट को हमेशा की तरह पहले Pixel डिवाइसेस के लिए रिलीज किया गया है. दूसरे ब्रांड्स के फोन्स को इस साल के अंत तक लेटेस्ट Android का अपडेट मिलेगा. Android 15 में प्राइवेट स्पेस और आर्काइव ऐप्स जैसे कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं.

Advertisement
X
Android 15 का स्टेबल वर्जन हुआ रिलीज
Android 15 का स्टेबल वर्जन हुआ रिलीज

Google ने आधिकारिक रूप से Android 15 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका स्टेबल वर्जन रिलीज कर दिया है. हालांकि, Android 15 को फिलहाल Pixel यूजर्स के लिए जारी किया गया है. दूसरे यूजर्स को अभी कुछ दिनों का इंतजार करना होगा. Android 15 में यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे. 

Advertisement

कंपनी ने इस अपडेट में प्राइवेट स्पेस का फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को अलग से एक स्पेस क्रिएट करने की आजादी देता है. इस स्पेस में यूजर्स अपने तमाम प्राइवेट ऐप्स को रख सकते हैं. यहां यूजर्स दूसरे लोगों की नजर से अपनी जानकारी बचाकर रख सकते हैं. साथ ही ऑथेंटिकेशन की एडिशनल लेयर भी मिलती है. 

Android 15 का अपडेट किन यूजर्स को मिलेगा? 

कंपनी ने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट अभी सिर्फ पिक्सल यूजर्स के लिए जारी किया है. नए फीचर्स का एक्सेस Pixel 6 सीरीज- Pixel 6, Pixel 6 Pro और Pixel 6a को मिलेगा. इसके अलावा Pixel 7 सीरीज (Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel 7a), Pixel 8 सीरीज (Pixel 8, 8a और Pixel 8 Pro), Pixel Fold और Pixel Tablet को मिल रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, ये हैं फीचर्स और कीमत 

इसके अलावा लेटेस्ट Pixel 9 सीरीज को भी इसका सपोर्ट मिलेगा. इन सभी डिवाइसेस को OTA के जरिए अपडेट मिलेगा. आप इसे एंड्रॉयड डेवलपर वेबसाइट से भी मैन्युअली डाउनलोड कर सकते हैं. 

किन और डिवाइसेस को मिलेगा अपडेट? 

Google ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि Android 15 का अपडेट Samsung, iQOO, Nothing, OnePlus, Vivo, Xiaomi, Honor और दूसरे ब्रांड्स के फोन्स को मिलेगा. इन ब्रांड्स के फोन्स को कुछ वक्त बाद स्टेबल अपडेट मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: घर पर सिनेमा हॉल का मजा! आ गया 85Inch का Google TV, भारत में इतनी है कीमत

मिलेंगे कई नए फीचर्स

Android 15 में हमें कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. कंपनी इन-ऐप कैमरा कंट्रोल, लो लाइट बूस्ट, HDR हेडरूम कंट्रोल और दूसरे नए कैमरा फीचर्स दे रही है. इसमें आपको ज्यादा बेहतर AV1 सॉफ्टवेयर डिकोडर, बेहतर PDF हैंडलिंग और कई ग्राफिक्स से जुड़े फीचर्स मिलेंगे. 

यूजर्स ऐप्स को आर्काइव करके अपने स्पेस को फ्री कर सकेंगे. इसके साथ ही प्राइवेट स्पेस क्रिएट करने का विकल्प भी मिलेगा. Android 15 में बेहतर प्रीव्यू, पिक्चर-इन-पिक्चर, DND रूल, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, बेहतर NFC और वॉलेट जैसे तमाम इम्प्रूवमेंट्स मिलेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement