scorecardresearch
 

Google Bard का ऐलान, ChatGPT और Midjourney को देगा टक्कर, 180 देशों में मिलेगी सर्विस

Google BARD Launch: गूगल ने अपने AI बेस्ड चैटबॉट का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ChatGPT को टक्कर दे पाएगी. गूगल ने माइक्रोसॉफ्ट Bing को टक्कर देने के लिए Google BARD को सर्च, फोटोज, लेंस, मैप्स और दूसरे टूल्स के साथ जोड़ा है. आइए जानते हैं Google BARD से जुड़ी कुछ खास बातें.

Advertisement
X
Google BARD हुआ लॉन्च
Google BARD हुआ लॉन्च

Google I/O 2023 में कंपनी ने आखिरकार अपने AI चैटबॉट BARD को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सर्विस को 180 देशों में यूजर्स के लिए लाइव कर दिया है. जल्द ही BARD कई दूसरे देशों में भी उपलब्ध होगा. गूगल ने बताया कि उनकी ये सर्विस तीन भाषाओं में उपलब्ध होगी और जल्द ही इसमें दूसरे भाषाओं का भी सपोर्ट जोड़ा जाएगा. 

Advertisement

इसे आप इंग्लिश, जापानी और कोरियन भाषा में यूज कर सकेंगे. Google BARD में आपको ना सिर्फ आपको किसी टॉपिक पर जवाब दे सकता है, बल्कि इसमें आपको Google Maps, Lens और Adobe FireFly जैसे फीचर्स मिलेंगे. 

ChatGPT को टक्कर देगा गूगल BARD

गूगल बार्ड की मदद से आप किसी फोटो के लिए कैप्शन लिख सकते हैं. इतना ही नहीं ये आपको किसी टॉपिक पर जानकारी खोज कर दे सकता है. वैसे ये सभी फीचर्स तो आपको ChatGPT में भी मिल जाएंगे, लेकिन गूगल ने इसे कई दूसरे टूल्स के साथ जोड़ने का फैसला किया है. इसकी मदद से बार्ड का यूज काफी मजेदार हो जाएगा. 

Google ना सिर्फ ChatGPT को टक्कर देने की तैयारी में है, बल्कि कंपनी Midjourney जैसे फोटो जनरेटिंग बॉट्स को भी टक्कर देगा. Adobe Firefly के साथ भी यूजर्स को BARD का सपोर्ट मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स किसी भी कल्पना को फोटोज में बदल सकेंगे. इसके लिए वो वॉयस या टेक्स्ट किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

BARD के साथ Google Lens, Map और सर्च बहुत कुछ 

गूगल ने अपने प्रजेंटेशन में दिखाया है कि AI को यूजर्स की लाइफ का हिस्सा कैसे बनाया जा सकता है. मसलन आप किसी टॉपिक के बारे में Google BARD से सवाल करते हैं, तो वो आपको उस बारे में जवाब तो देगा ही, साथ ही आप उससे जुड़ी फोटोज देख सकते हैं.

इतना ही नहीं आप उन टॉपिक्स से जुड़ी जानकारी को मैप पर भी हासिल कर सकते हैं. गूगल ने BARD के बारे में बताना शुरू कर दिया है. ये AI चैटबॉट 20 लैंग्वेजेज में कोडिंग कर सकता है. इसमें यूजर्स को डार्क मोड का ऑप्शन भी मिलेगा.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement