Google की पेरेंट कंपनी Alphabet के चीफ एग्जीक्यूटिव (CEO) सुंदर पिचाई ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एक बड़ी बात कही है. सुंदर पिचाई का ये बयान कई लोगों की दिल की धड़कन तक बढ़ा सकता है. भारतीय मूल के CEO सुंदर पिचाई ने 29 अक्टूबर को कहा कि Google कंपनी में 25 परसेंट से ज्यादा कोड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ने जनरेट किए हैं.
सुंदर पिचाई ने इसके बाद बताया है कि कैसे वह अपनी प्रोडक्टिविटी में इजाफा कर सकते हैं. इन जनरेटेड कोड को रिव्यू किया और बाद में इंजीनियर्स ने इस्तेमाल किया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
सुंदर पिचाई ने कंपनी के तीसरे क्वार्टर की इनकम पर एक कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित की, जो इनहाउस थी. इस दौरान पिचाई ने कहा, ये हमारे इंजीनयर्स को ज्यादा करने और तेजी से काम करने में मदद कर रहा है, मैं हमारे इस प्रोग्रेस की वजह से उत्साहित हूं.
यह भी पढ़ें: सैमसंग की बड़ी तैयारी, अगले साल ही लॉन्च हो सकता है तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन
बीते साल कंपनी ने एक AI Research यूनिट को मर्ज किया था, जिनका नाम DeepMind और Google Brain था. इसके बाद कंपनी ने दोनों को मिलाकर एक सिंगल डिविजन तैयार किया है , जिसका नाम Google DeepMind है. इसकी कमान Demis Hassabis को दी गई.
इसके बाद Alphabet ने Gemini को पेश किया है, जो एक AI मॉडल है. इसके बाद इसमें कई नए अपग्रेड्स को शामिल किया और आने वाले दिनों में भी कई अपेड्टस शामिल किया जाएगा. इसके बाद Gemini App की टीम को भी Google DeepMind में शामिल कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: कब है स्मार्टफोन खरीदने का सही वक्त? कहीं बाद में ना पड़े पछताना
Google AI पर लंबी तैयारी में जुटा है और उसका मुकाबला Microsoft, Facebook parent Meta और OpenAI के साथ है. आने वाले दिनों में कंपनी अपने AI मॉडल्स को और एडवांस्ड बनाएगी और उसमें कई नए फीचर्स को शामिल करेगी. बताते चलें कि Apple ने अभी अपना AI मॉडल Apple Intelligence तैयार किया है और इसको लाइव कर दिया गया है.