सर्च इंजन Google कई लोगों के लिए काम नहीं कर रहा था. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक दुनियाभर के हजारों यूजर्स गूगल डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. वेबसाइट पर 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है. गूगल ने फिलहाल इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दी है.
हालांकि, खबर लिखते वक्त नई दिल्ली में गूगल काम कर रहा है. कई यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूगल के डाउन होने की जानकारी शेयर कर रहे थे. भारत में गूगल सर्विसेस काम कर रही हैं.
मामले की जानकारी देने वाले ज्यादातर यूजर्स को 500 Error का मैसेज नजर आ रहा था. गूगल डाउन होने पर कंपनी की ओर से कोई जानकारी ब्यान अभी तक नहीं आया है.
कुछ यूजर्स को गूगल ने ट्विटर पर Cache क्लियर करके फोन को रिस्टार्ट करने की सलाह जरूर दी है. यूजर्स ट्विटर पर Google Down होने को लेकर ट्विटर कर रहे हैं. ऐसे ही एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए Google ने यह जानकारी दी है.
यूके, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में यूजर्स को गूगल डाउन की दिक्कत का सामना करना पड़ा है. डाउनडिटेक्टर पर आ रही शिकायतों में अब कमी आई है. भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से करीब यूजर्स ने गूगल के डाउन होने की शिकायत करना शुरू किया.
शिकायतें 7.30 बजे के बाद कम हुई हैं. CryptoWhale नाम के एक यूजर ने जानकारी दी है कि गूगल 40 से ज्यादा देशों में काम नहीं कर रहा है. अभी तक इस आउटेज की असली वजह सामने नहीं आई है.
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब गूगल की सर्विस ठप हुई है. पिछले महीने भी यूजर्स को इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा था. उस वक्त UK में गर्मी की वजह से यह दिक्कत हुई थी. 40.3C के ऊपर पारा पहुंचने की वजह से गूगल और Oracle की सर्विसेस प्रभावित हुई थी. इसकी मुख्य वजह कूलिंग मशीनों का काम नहीं करना था.