scorecardresearch
 

गूगल की Gmail का सर्वर डाउन, ऐप और डेस्कटॉप वर्जन प्रभावित

गूगल की जीमेल सर्विस डाउन हो गई है. गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल को कई यूजर्स ने डाउन होना बताया है. Gmail का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

गूगल की जीमेल सर्विस डाउन हो गई है. गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल को कई यूजर्स ने डाउन होना बताया है. Gmail का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों प्रभावित हुए हैं. यूजर्स को लॉगइन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. Downdetector.com ने पिछले एक घंटे में जीमेल आउटेज स्पार्क स्पाइक की सूचना दी है. सर्वर डाउन होने की वजह से लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दुनियाभर के कई यूजर्स के लिए जीमेल सेवाएं बंद हैं. पूरे भारत में यूजर्स ने ईमेल ना मिलने और जीमेल ऐप के काम नहीं करने की शिकायत की है. जीमेल की एंटरप्राइज सेवाएं भी फिलहाल प्रभावित हैं. जीमेल के दुनियाभर में 1.5 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. 2022 के टॉप डाउनलोड किए गए ऐप्स में एक जीमेल भी है.

इससे पहले अक्टूबर में मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले Whatsapp की सर्विस डाउन हो गई थी. हालांकि, कुछ देर बाद सर्विस बहाल हो गई थी. वॉट्सऐप का सर्वर डाउन होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप भारत समेत कई देशों में यूजर के लिए डाउन हो गया था. ऐसे में लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उससे पहले मई में भारत के कई हिस्सों में Instagram Down की शिकायत मिली थी. घंटों तक यूजर्स के परेशान रहने के बाद सर्विस फिर से काम करने लगी थी. यूजर्स ऐप लॉगइन नहीं कर पा रहे थे.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement