scorecardresearch
 

Google का ऐलान, अगस्त में लॉन्च होगी Pixel 9 सीरीज और Pixel Watch 3

Google अगस्त में एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, जिसका नाम Made by Google है. इस इवेंट के दौरान Pixel 9 series और Pixel Watch 3 को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी आमतौर पर अक्तूबर में पिक्सल की नई सीरीज लॉन्च करती है, लेकिन इस बार कंपनी दो महीने पहले ही ऐसा करने जा रही है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
 Google ला रहा नए फोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Google ला रहा नए फोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Google ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि इस साल 13 अगस्त को Pixel 9 सीरीज और Pixel Watch 3 को लॉन्च किया था. यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह लॉन्चिंग आमतौर पर अक्तूबर के इवेंट में होती है, लेकिन इस बार कंपनी दो महीने पहले लॉन्चिंग करने जा रही है. 

Advertisement

कंपनी ने इस बार लॉन्चिंग इवेंट का वेन्यू और टाइमिंग में भी बदलाव किया है. अब यह कंपनी के हेडक्वाटर माउंटेन व्यू पर होगा, जबकि इससे पहले न्यू यॉर्क में यह इवेंट होता था. 

Made by Google ने किया पोस्ट 

X प्लेटफॉर्म पर Made by Google ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में एक 15 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है. यहां वीडियो में दो मोबाइल फोन की झलक दिखाई है, जो अलग-अलग साइज में है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में Pixel 9 और Pixel 9 Pro को पेश किया है. इसके अलावा Pixel Fold का भी नेक्स्ट वर्जन लॉन्च हो सकता है. 

Pixel 9 Pro XL के फीचर्स 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel 9 Pro XL में 16GB रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसमें Tensor G4 SoC चिपसेट भी मिलेगा. Pixel 9 में 6.03-inch और Pixel 9 Pro में 6.3-inch का डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं Pixel 9 Pro XL  में 6.7 Inch का डिस्प्ले दिया जा सकता है. 

Advertisement

Pixel 9 Pro Fold  भी हो सकता है लॉन्च 

Pixel 9 Pro Fold में बाहरी डिस्प्ले  6.4 Inch का हो सकता है, जबकि इनर डिस्प्ले  7.9 इंच की हो सकती है. पहले Pixel Fold में इनर डिस्प्ले 7.6 Inch का था, जबकि 5.8 Inch का होगा. 

Pixel Watch 3 भी होगी लॉन्च 

अगस्त में कंपनी Pixel Watch 3 और Pixel Watch 3 XL को भी लॉन्च कर सकता है.  Pixel Watch 3 में 1.2-inch  स्क्रीन दिया जा सकता है. Pixel Watch 3 XL में 1.45-inch  स्क्रीन दिया जा सकता है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement