scorecardresearch
 

चोरी हुआ फोन खोजना होगा बेहद आसान, Google ला रहा जबरदस्त फीचर, तुरंत मिलेगी लोकेशन

Google Find My Device Update: गूगल जल्द ही अपने फाइंड माय डिवाइस फीचर को अपडेट कर सकता है. इस अपडेट के बाद यूजर्स के लिए अपने खोए हुए या चोरी हुए स्मार्टफोन्स को खोजना आसान हो जाएगा. गूगल अपने इस फीचर को ऐपल के फाइंड माय नेटवर्क फीचर के मुकाबले में बेहतर करना चाहता है.

Advertisement
X
Google ला रहा नया अपडेट, खोया फोन खोजना होना आसान
Google ला रहा नया अपडेट, खोया फोन खोजना होना आसान

Google एंड्रॉयड फोन्स में एक खास फीचर देता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने खोए या फिर चोरी हुए फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. इस फीचर का नाम Find My Device है. गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मिलने वाले इस फीचर को बेहतर करने में लगा हुआ है, जिससे ऐपल को टक्कर दी जा सके. 

Advertisement

ऐपल अपने यूजर्स को फाइंड माय नेटवर्क फीचर ऑफर करता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने खोए या चोरी हुए आईफोन, आईपैड, मैक और एयरटैग्स को ट्रैक कर सकते हैं.

ऐपल का यह फीचर तब भी काम करता है, जब डिवाइस वाईफाई या ब्लूटूथ रेंज के बाहर हो. यहां तक कि डिवाइस के ऑफ होने पर भी ये फीचर उसकी लोकेशन बता सकता है. 

Google ला सकता है नया अपडेट 

वहीं दूसरी तरफ Google का फाइंड माय डिवाइस फीचर सिर्फ उन्हें फोन्स को ट्रैक कर सकता है, जो यूजर के गूगल अकाउंट से लिंक होंगे. जल्द ही इसमें बदलाव हो सकता है. दिसंबर 2022 में जारी हुए प्ले सिस्टम अपडेट पैच नोट में इसके हिंट्स मिले हैं.

गूगल ने संकेत दिया है कि जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क जैसा फीचर मिल सकता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने खोए या चोरी हुए एंड्रॉयड फोन्स को ट्रैक कर सकेंगे. गूगल जल्द ही इस अपडेट को रोलआउट कर सकता है.

Advertisement

आसानी से मिलेगी फोन की लोकेशन

गूगल का फाइंड माय डिवाइस फीचर नए प्राइवेसी सेंट्रिक फ्रेमवर्क को यूज करता है. साथ ही एन्क्रिप्टेड लास्ट-नोन-लोकेशन सेंड करता है. चूंकि डिवाइस की लोकेशन एन्क्रिप्टेड होती है. इसलिए केवल डिवाइस ओनर ही उसकी लोकेशन की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

फोन के अलावा आप इस फीचर का इस्तेमाल Wear OS डिवाइसेस की भी लोकेशन हासिल कर सकते हैं. हालांकि, इस फीचर के बारे में गूगल ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि कंपनी इसका ऐलान जल्द ही करेगी.

Advertisement
Advertisement