भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है. आरोप लगाया गया है कि गूगल ने एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति का गलत फायदा उठाया है. इसी वजह से CCI ने स्पष्ट कहा है कि गूगल अपनी अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोके और एक तय समय सीमा में कोई समाधान निकाले.
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एप्पल, गूगल, एमेजॉन, नेटफ्लिक्स और माइक्रोसॉफ्ट को भारत में नोटिस जारी किया गया था. कहा गया था कि ये कंपनियां डिजिटल क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और इसकी जांच होना जरूरी है. उसी जांच के लिए भारत में यंत सिन्हा की अध्यक्षता में वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति का गठन भी किया गया था. ये समिति कॉम्पिटिशन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जांच कर रही थी.
यहां ये समझना जरूरी हो जाता है कि गूगल, एंड्रॉयड ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) का संचालन और प्रबंधन करता है. दूसरी कंपनियों को जो लाइसेंस जारी किए जाते हैं, वो भी गूगल द्वारा ही किया जाता है. जांच के दौरान समिति ने ये भी पाया है कि एप्पल और एंड्रॉयड के बीच में कुछ स्तर पर प्रतिस्पर्धा तो रहती है, लेकिन ये सिर्फ खरीदने के समय देखने को मिलती है.