scorecardresearch
 

Google For India: भारत के लिए गूगल का बड़ा ऐलान, हिंदी में बात करेगा Gemini Live

Google For India इवेंट का आयोजन भारत में गुरुवार को किया. इस दौरान Google की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया. कंपनी ने बताया कि अब Google का Gemini AI हिंदी भाषा को सपोर्ट करेगा. इसका लाइव डेमो भी दिखाया गया.

Advertisement
X
Gemini Live in Hindi
Gemini Live in Hindi

Google For India इवेंट का आयोजन भारत में गुरुवार को किया. इस दौरान Google की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया. कंपनी ने बताया कि अब Google का Gemini Live हिंदी भाषा को सपोर्ट करेगा. यह अब तक अंग्रेजी समेत आठ भाषाओं को सपोर्ट करता है. इस सपोर्ट के बाद अब भारतीय यूजर्स हिंदी में सवाल कर सकेंगे और सलाह ले सकेंगे. 

Advertisement

Google For India के दौरान कंपनी ने एक लाइव डेमो भी दिखाया. इस दौरान एक महिला अपने लेटेस्ट जॉब ऑफर के बारे में Gemini से पूंछती है. इसके बाद Gemini बोलकर उनको सलाह देता है. जैसा कि आप नीचे दिए गए वीडियो में आसानी से देख सकते हैं. 

क्या है Gemini Live?

Gemini Live एक मॉडर्न आर्टिफिशियल इटेंलीजेंस वर्जन है. मोबाइल यूजर्स इसके साथ एक व्यक्ति की तरह बातचीत कर सकेंगे. इसे ऐप में नीचे दाईं ओर से यूज कर पाएंगे.  यूजर्स को ऐप में होल्ड और एंड बटन दिया गया है, जो काफी काम के साबित होंगे. 

Google से ले सकेंगे लोन 

अब Google App पर अब 5 लाख रुपये का नॉर्मल लोन ले सकेंगे और 50 लाख रुपये तक गोल्ड लोन ले सकेंगे. इसके अलावा Google ने Apollo हॉस्पीटल के साथ पार्टनशिप की है. यहां वह 800 से ज्यादा health knowledge panels बनाएगी, जिसकी मदद से वह यूजर्स को हिंदी और इंग्लिश में जानकारी देगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Microsoft Copilot में आया ChatGPT जैसा फीचर, चुटकियों में होगा भारी-भरकम काम

AI को लेकर बड़ी प्लानिंग, Noam Shazeer को किया शामिल 

Google Gemini एक पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम है. इसकी शुरुआत गूगल ने बीते साल की थी. इसको लेकर कंपनी काफी प्लानिंग कर रही है, जिससे लिए उसने हाल ही में Noam Shazeer को कंपनी में शामिल किया है. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT मेकर OpenAI का अकाउंट हैक, क्रिप्टोकरेंसी स्कैम से ठगने की कोशिश

OpenAI और Microsof से मुकाबला

Google के Gemini AI का मुकाबला OpenAI के ChatGPT और Microsoft के copilot से है. AI इंडस्ट्री में ChatGPT काफी पॉपुलर है. इसका पेड वर्जन भी मौजूद है, जिसे ChatGPT Plus का नाम दिया है. इसके अलावा हाल ही में Microsoft ने अपने  copilot का इंटरफेस चेंज किया और इसमें कई नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement