Google ने गुरुवार को गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान गूगल क्लासरूम ऑफलाइन की घोषणा की. इससे यूजर्स असाइनमेंट डाउनलोड कर सकेंगे, इस पर ऑफलाइन होने पर काम कर सकेंगे और नोटबुक इमेजेस को बतौर होमवर्स सब्मिट कर सकेंगे. साथ ही टीचर्स भी असाइनमेंट्स को रिव्यू कर सकेंगे और ग्रेड्स ऐड कर सकेंगे और गूगल क्लासरूम ऑफलाइन की मदद से कहीं से भी अपना फीडबैक दे सकेंगे. साथ ही कुछ और फीचर्स की घोषणा भी इवेंट के दौरान की गई.
Google India और SEA में मार्केटिंग की वाइस प्रेसिडेंट सपना चढ्ढा ने बताया कि स्टूडेंट्स इंटरनेट मौजूद होने पर स्टडी मटेरियल डाउनलोड कर सकेंगे और बाद में इस पर काम कर सकेंगे. साथ ही वे बतौर होमवर्क कई इमेजेस को सेलेक्ट और सबमिट कर सकेंगे.
इवेंट के दौरान बताया कि कंपनी क्लाइमेट चेंज के लिए कई काम कर रही है. गूगल खराब मौसम के दौरान यूजर्स को अलर्ट्स देगा. ये अलर्ट्स लोगों को उनके एंड्रॉयड फोन में मिलेंगे. इन अलर्ट्स को देने के लिए गूगल ने IMD के साथ साझेदारी की है.
साथ ही आपको बता दें Google ने Google For India के अपने 7वें एडिशन के दौरान 'Google करियर सर्टिफिकेट्स' की घोषणा की है. इससे बिजनेस और नौकरी चाहने वालों को भारत की नई डिजिटल इकॉनमी में सफल होने के लिए जरूरी स्किल सीखने में मदद करने मिलेगी.
Google प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, आईटी सपोर्ट, आईटी ऑटोमेशन, डेटा एनालिटिक्स पर पॉपुलर कोर्सेज के लिए करियर सर्टिफिकेट ऑफर करेगा. गूगल इसके लिए Coursera के साथ काम कर रहा है और कंपनी का लक्ष्य अगले दो सालों में 10 लाखों से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है.