Google ने गुरुवार को गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान वैक्सीन स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया को आासान बनाने के लिए एक नए फीचर की घोषणा की है. ये फीचर एंड-टू-एंड वैक्सीन बुकिंग फ्लो का है. ये फीचर गूगल असिस्टेंट के साथ इनेबल्ड होगा. इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अंग्रेजी समेत 8 भारतीया भाषाओं में कोविड वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर पाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने गूगल पे और सर्ज रिजल्ट्स के लिए भी नए फीचर की घोषणा की है.
गूगल असिस्टेंट के जरिए आसानी से वैक्सीन स्लॉट बुक करने वाले इस फीचर की शुरुआत अगले साल की शुरुआत से की जाएगी. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स Cowin वेबसाइट से कोविड वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर पाएंगे. ये काम अपनी भाषा में गूगल असिस्टेंट को कमांड देकर किया जा सकेगा.
गूगल फॉर इवेंट के दौरान कंपनी ने एक और महत्वपूर्ण फीचर की घोषणा की है. इसके जरिए यूजर्स सर्च रिजल्ट्स को लाउड तरीके से सुन सकेंगे. इसे ग्लोब-फर्स्ट फीचर है, जिसे भारत में पेश किया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स इंफॉर्मेशन को सुन कर कंज्यूम कर सकेंगे.
इसके लिए केवल यूजर्स को सर्च रिजल्ट्स को पढ़ने के लिए कहना होगा. इस नए फीचर से लोगों का समय भी बचेगा और इससे ब्लाइंड लोगों की भी मदद होगी. खास बात ये है कि गूगल आपको सर्च रिजल्ट्स 5 भारतीय भाषाओं में सुनाएगा.
गूगल फॉर इंडिया इवेंट में कंपनी ने Google Pay के लिए नए बिल स्प्लिट फीचर को पेश किया है. ये इस साल के अंत मौजूद होगा. साथ ही गूगल ने अपने पेमेंट ऐप में हिंदी को डिफॉल्ट लैंग्वेज सपोर्ट में ऐड किया है. ऐसे में अब इसे Hinglish (हिंदी और इंग्लिश दोनों) कहा जाएगा. ये अगले साल की शुरुआत में आ जाएगा.
साथ ही गूगल ने ऐप में Pay-via-Voice फीचर को भी ऐड किया है. इससे यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए मनी ट्रांसफर कर पाएंगे. साथ ही छोटो दुकानदारों के लिए ऐप में नए My Shop फीचर को भी ऐड किया जाएगा.