scorecardresearch
 

Google AI ने बना दी न्यूड इमेज, डायवर्सिटी के नाम पर ये कितनी जायज

Google Gemini AI को हाल ही में लॉन्च किया था और कंपनी इसे दूसरों AI प्लेटफॉर्म से अलग बता रही है. Google Gemini AI ने डायरविसिटी के नाम न्यूड इमेज तैयार की है. इस तरह की इमेज ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि Google टेक इंडस्ट्री की एक बड़ी कंपनी है. OpenAI के इमेज जनरेटर Dall-E और MidJourney पर कुछ ऐसे टूल्स हैं, जो सिस्टम को न्यूड पिक्चर बनाने से रोकते है.

Advertisement
X
यह इमेज Google Gemini AI ने जनरेट की है.
यह इमेज Google Gemini AI ने जनरेट की है.

Google ने हाल ही में अपने AI प्लेटफॉर्म Gemini को लॉन्च किया और कंपनी इसको लेकर कई बड़े-बड़े सपने भी देख रही है. लेकिन हाल ही में इस प्लेटफॉर्म ने एक बड़ी गलती कर दी है, जिसके बाद इसकी जनरेट AI Image सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है. 

Advertisement

दरअसल, इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्टस में बताया कि Google Gemini AI ने डायवर्सिटी के नाम पर एक महिला की न्यूड इमेज तैयार कर दी. यह इमेज एक वाइंकिग्स की है. हालांकि इसका एतिहासिक तथ्य से कोई संबंध नहीं है. 

एक्युरेसी के चक्कर में क्या कर रहा Google

इंडिया टुडे ने बताया, हमारे एक Prompts में भी एक ऐसी इमेज नजर आई थी, जो कमर से ऊपर न्यूड थी. इसी तरह से सोशल मीडिया पर कई ऐसे उदाहरण देखने जा सकते हैं, जहां Gemini AI ने फैक्चुअली एक्युरेसी के चक्कर में क्या-क्या बना दिया है. ऐसे में कई लोग इससे Pornographic इमेज आदि बना सकते हैं. .

यह भी पढ़ें: नौकरी छोड़कर जा रहा था Google का कर्मचारी... रोकने के लिए कंपनी ने 300% बढ़ा दी सैलरी

Google Gemini AI की फोटो कर रही हैं हैरान 

यह सवाल पोर्नोग्रफी का नहीं है, लेकिन Google Gemini AI द्वारा जनरेट की गई इमेज काफी हैरान करने वाली हैं. वहीं OpenAI के इमेज जनरेटर Dall-E और MidJourney पर कुछ ऐसे टूल्स हैं, जो सिस्टम को न्यूड पिक्चर बनाने से रोकते हैं. OpenAI का यह सिस्टम सराहनीय है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google ने रोलआउट किया Android 15 का डेवलपर्स प्रीव्यू, मिलेंगे खास फीचर्स, जानिए डिटेल्स

अभी शुरुआत स्टेज में है Google Gemini AI

हालांकि यह भी सच है कि Google Gemini AI काफी शुरुआती स्टेज में है और इसे बेहतर होने में थोड़ा समय लगेगा. Google इस समस्या को मान चुका है और इसे ठीक करने की दिशा में काम कर रहा है. न्यूडिटी हमेशा से ही टेक कंपनियों के लिए काफी मुश्किल भरा काम रहा है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement