scorecardresearch
 

Gemini 2.5: Google लाया अपना सबसे इंटेलीजेंट AI मॉडल, क्या खत्म हो गईं सभी खामियां?

Google ने अपना सबसे इटेलीजेंस AI मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Gemini 2.5 है. इसकी जानकारी खुद Google ने ब्लॉगपोस्ट में दी है. Google ने Gemini 2.5 को अपना सबसे एडवांस्ड मॉडल बनाया है. जो लॉजिकली प्रोब्लम को सॉल्व कर सकता है. इसके अलावा कोडिंग और मल्टीमॉडल प्रोसेसिंग में भी जरूरी सुधार कर सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Google Gemini 2.5 (Photo: Google)
Google Gemini 2.5 (Photo: Google)

Google ने अपना सबसे इटेलीजेंस AI मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Gemini 2.5 है. इसकी जानकारी खुद Google ने ब्लॉगपोस्ट में दी है.Google के इस AI मॉडल का मुकाबला OpenAI के लेटेस्ट मॉडल और Grok 3 वर्जन के साथ होगा. आइए Google के इस लेटेस्ट Gemini 2.5 के बारे में जानते हैं. 

Advertisement

ब्लॉगपोस्ट में बताया, हमारा 2.5 रिलीज एक 2.5 Pro का एक्सपेरिमेंटल वर्जन है, जो बेंचमार्क LMArena पर बड़े अंतर के साथ नंबर-1 पर है.  Gemini 2.5 Model, एक थिंकिंग मॉडल है और यह रिस्पोंड्स से पहले रीजनिंग के आधर पर सोचने की क्षमता रखता है और उसे सॉल्व भी कर सकता है. रिजल्ट के तहत यूजर्स को ज्यादा बेहतर परफोर्मेंस और बेहतर एक्युरेसी मिलती है. 

Google CEO सुंदर पिचाई ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके Gemini 2.5 मॉडल की जानकारी दी है. यहां देखें उनका पोस्ट.  

Google Gemini 2.5 AI मॉडल में क्या है नया? 

Google ने Gemini 2.5 को अपना सबसे इंटेलीजेंट मॉडल बताया है. जो लॉजिकली प्रोब्लम को सॉल्व कर सकता है. इसके अलावा कोडिंग और मल्टीमॉडल प्रोसेसिंग में भी जरूरी सुधार कर सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: AI: भारत के इस राज्य में सबसे अधिक यूज हो रहा ChatGPT, दुनियाभर में ये देश सबसे आगे

बेहतर ह रीजनिंग एबिलिटीज 

Gemini 2.5 असल में एक थिंकिंग मॉडल है, जो स्टेज बाइ स्टेज किसी भी काम को समझकर ज्यादा बेहतर एक्युरेसी और इंफोर्मेटिव जवाब देने के काबिल है. इतना ही नहीं, यह मॉडल रेफ्रेंश और एक्सप्लीनेशन को अच्छे से समझकर इंफोर्मेशन को एनालाइज कर सकता है उसका एक बेहतर जवाब दे सकता है. 

यह भी पढ़ें: Grok AI ने ऐसा क्या कर दिया, जो ChatGPT और Gemini नहीं कर पाए

एडवांस्ड कोडिंग के लिए यूजफुल  

Google Gemini 2.5 को कोडिंग संबंधित कार्यों में बेहतर बनाने की कोशिश की है. यह अपने पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर काम कर सकता है. यह विजुअल-बेस्ड वेब ऐप्स, एजेंट-आधारित कोडिंग, कोड ट्रांसफॉर्मेशन और एडिटिंग में बेहतर रिजल्ट देता है. 

Gemini 2.5 में 1 मिलियन टोकन कॉन्टेक्स्ट विंडो दी गई है और जल्द ही इसे 2 मिलियन टोकन तक बढ़ाया जाएगा. यह मॉडल अब बड़े डेटा सेट को बेहतर तरीके से समझने और अलग- अलग सोर्स से आने वाली कॉम्प्लैक्स प्रोब्लम को सॉल्व करने की क्षमता रखता है. 

मल्टीमॉडल कैपिबिलिटीज 

Gemini 2.5, Google के पुराने वर्जन की तरह ही मल्टीमॉडल प्रोसेसिंग में कैपेबल है. यह टेक्स्ट, ऑडियो, इमेज, वीडियो और कोड को समझ सकता है और उसको प्रोसेस कर सकता है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement