scorecardresearch
 

Google I/O 2022: सस्ता पिक्सल फोन, Android 13 और क्या-क्या होगा लॉन्च, कल है गूगल का बड़ा इवेंट

Google I/O 2022: गूगल का मेगा इवेंट कल यानी 11 मई को शुरू होगा. इस इवेंट में कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है. कल शुरू होने वाले गूगल के इवेंट में क्रोम ओएस, Pixel 6a और Wear OS को लेकर ऐलान हो सकता है. आइए जानते हैं इस इवेंट में क्या कुछ खास होगा.

Advertisement
X
Google I/O 2022
Google I/O 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Google Pixel 6a पर हो सकता है ऐलान
  • Pixel 4a के बाद कोई फोन भारत में नहीं हुआ है लॉन्च
  • Android 13 के फीचर्स से उठेगा पर्दा

Google I/O 2022 में कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं. 11 मई को शुरू होने वाले इस इवेंट में Android 13, Wear OS समेत Google Pixel 6a से पर्दा उठ सकता है. Pixel 6a गूगल का अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा.

Advertisement

कंपनी ने भारतीय बाजार में Pixel 4a के बाद कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Pixel 6a को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. भारत के अलावा कंपनी इस फोन को अमेरिका और दूसरे बाजार में भी लॉन्च करेगी. 

कंपनी ने Google Pixel 6 सीरीज को सीमित मार्केट में लॉन्च किया था, लेकिन Pixel 6a को लेकर कंपनी ने अपने प्लान में संभवतः बदलाव किया है. हालांकि, इस फोन के भारत में लॉन्च होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. कंपनी ने भारत में Pixel 5a को भी लॉन्च नहीं किया था. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास हो सकता है. 

Pixel 6a

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल पिक्सल भारत में 'प्राइवेट टेस्टिंग प्रॉसेस' में है. टिप्स्टर्स की मानें तो यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. कंपनी ने अपनी 6 सीरीज में अब तक दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसमें से कोई भी भारतीय बाजार में नहीं आया है. हालांकि, Pixel 6 और Pixel 6 Pro दोनों ही हैंडसेट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. 

Advertisement

आ सकता है नया Wear OS 

कंपनी स्मार्टवॉच के लिए नया Wear OS लॉन्च कर सकती है. गूगल ने पिछले साल हुए I/O इवेंट में सैमसंग के साथ मिलकर वियरेबल प्लेटफॉर्म पर काम करने का ऐलान किया था. उम्मीद है कि इस साल हमें इस इवेंट में कुछ देखने को मिल सकता है. 

क्रोम ओएस 

कंपनी अपकमिंग इवेंट में ना सिर्फ एंड्रॉयड 13 बल्कि Chrome OS को लेकर भी कोई ऐलान कर सकती है. क्रोम ओएस का इस्तेमाल क्रोम बुक में किया जाता है. पिछले दिनों कंपनी ने क्रोम ओएस फ्लेक्स का बीटा वर्जन रिलीज किया था, जो पुराने विंडोज लैपटॉप में यूज होता है. उम्मीद है कि कंपनी इवेंट में हाई एंड डिवाइसेस के लिए कोई ऐलान करेगी.

Android 13 

गूगल अपने इस इवेंट में एंड्रॉयड 13 से पर्दा उठा सकता है. इसके कुछ फीचर्स से दिग्गज टेक कंपनी हमें रू-ब-रू करा सकती है. सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर कंपनी कई नए फीचर्स इस अपडेट में जोड़ सकती है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement