गूगल के बड़े इवेंट Google IO की तारीखों का ऐलान हो गया है. अल्फाबेट CEO सुंदर पिचाई (Sunder Pichai) ने गूगल के एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस इवेंट की घोषणा कर दी है. यह इवेंट 11 मई और 12 मई को होगा. पिछली बार की तरह ही इस बार का इवेंट भी ऑनलाइन ही होगा. इवेंट के कुछ हिस्से को Shoreline Amphitheatre से लाइव किया जा सकता है, जो डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के लिए गूगल का पसंदीदा वेन्यू है.
इस इवेंट की जानकारी सुंदर पिचाई ने Twitter पर दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'इस साल के Google IO के लिए हम Shoreline Amphitheatre से एक बार फिर वापस लाइव होंगे. हमारे साथ 11 मई और 12 मई को जुड़ें.' हालांकि, गूगल की ओर से या फिर सुंदर पिचाई ने इस इवेंट में क्या पेश होगा इसकी जानकारी नहीं दी है.
पिछले इवेंट्स पर ध्यान दें, तो इस बार Google IO में हमें Android 13 देखने को मिल सकता है. भले ही अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले कम है, लेकिन गूगल सुरक्षा के मद्देनजर इस इवेंट को ऑनलाइन ही करेगी.
चूंकि, कॉन्फ्रेंस का कुछ हिस्सा Shoreline Amphitheatre से लाइव होगा, गूगल सीमित लोगों को इनवाइट कर सकती है. सीमित ऑडियंस में ज्यादातर लोग गूगल के कर्मचारी होंगे और कुछ पार्टनर्स हिस्सा ले सकते हैं. Google IO का रजिस्ट्रेशन फ्री है, यानी कोई भी इस इवेंट में हिस्सा ले सकता है.
गूगल ने पिछले महीने Android 13 का डेवलपर्स प्रीव्यू अनाउंस किया था, लेकिन अगले Android वर्जन के मुख्य फीचर्स की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. IO इवेंट में गूगल एंड्रॉयड से जुड़े मुख्य फीचर्स की रूपरेखा और पिछले वर्जन के इम्प्रूवेमेंट की जानकारी दे सकता है.
Android 13 स्टैंडर्ड टाइम लाइन के साथ आ सकता है और उम्मीद है कि अक्टूबर तक रिलीज हो जाएगा. कंपनी इसे पिक्सल डिवाइसेस के साथ रिलीज कर सकती है. पिछले साल Google IO में कई घोषणाएं हुई थी. ब्रांड ने Android 12, मैटेरियल यू, वियर ओएस 3, गूगल वर्क स्पेस और गूगल स्टारलाइन का ऐलान किया था.
बता दें कि स्टार लाइन मशीन लर्निंग और स्पेशल इक्विपमेंट की मदद से 3D रेंडर क्रिएट करता है. ये रेंडर्स स्क्रीन पर क्रिएट होते हैं, जिससे वीडियो कॉल में चैट की जा सकती है. कुल मिलकार इस टेक्नोलॉजी की वजह से आपको ऐसा लगेगा कि वीडियो कॉल पर मौजूद यूजर आपके सामने ही हो.