scorecardresearch
 

Chrome पर एक ही जगह देख सकेंगे फ़िल्म और टीवी शोज़, नए फ़ीचर की टेस्टिंग

गूगल क्रोम वेब ब्राउजर में एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. इसके तहत यूजर्स गूगल क्रोम में ही एक जगह सभी OTT प्लैटफॉर्म के कॉन्टेंट देख पाएंगे.

Advertisement
X
Google Chrome में नए फीचर की टेस्टिंग
Google Chrome में नए फीचर की टेस्टिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गूगल क्रोम में नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है.
  • Chrome Kaleidoscope: इस फीचर से क्रोम पर कॉन्टेंट देखना होगा आसान
  • नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मिलेगा सपोर्ट

Google अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में एक नए फ़ीचर की टेस्टिंग कर रही है. इस फ़ीचर को Chrome Kaleidoscope कहा जाएगा. दरअसल इस फ़ीचर के तहत क्रोम ब्राउज़र पर ही OTT प्लैटफ़ॉर्म के कॉन्टेंट एक जगह पर देख सकेंगे.

Advertisement

इससे उन लोगों को फायदा हो सकता है जो गूगल क्रोम ब्राउज़र पर अलग अलग OTT प्लैटफ़ॉर्म पर मूवीज़ और टीवी शोज़ देखते हैं. कंपनी फ़िलहाल इसका कैनेरी वर्जन टेस्ट कर रही है.

ये फ़ीचर अभी सब के लिए नहीं आया है, लेकिन जो यूजर कैनेरी पर गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र की टेस्टिंग कर रहे हैं वो इस फ़ीचर को देख सकते हैं और यूज भी कर सकते हैं.

गूगल क्रोम के इस पेज पर ये साफ़ तौर पर लिखा है, ‘आप अपने सभी फ़ेवरेट शोज़ एक ही जगह पर देख सकते हैं, इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि वो कहां हैं’.

यहां पर अलग अलग ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म के आइकॉन्स मिलेंगे जिनमें से आप सेलेक्ट कर सकेंगे.

ग़ौरतलब है कि ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म जो गूगल क्रोम के इस क्लाइडस्कोप फ़ीचर में दिए गए हैं उनमें नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार शामिल हैं. यहां ओटीटी सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने अकाउंट से लॉग इन करना होगा.

Advertisement

फ़िलहाल इससे ज़्यादा कोई जानकारी नहीं है. गूगल की तरफ़ से भी इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है.

ये भी साफ़ नहीं है कि इसे कंपनी कब ऑफिशियल करेगी. कई बार इस तरह के फ़ीचर टेस्टिंग तक ही रह जाते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फ़ीचर पब्लिक के लिए जारी किया जाएगा या नहीं.

Advertisement
Advertisement