scorecardresearch
 

Google ने किया ऑफिस आना जरूरी, इन कर्मचारियों को नहीं होगी मास्क लगाने की जरूरत

COVID-19 के केस कम होने के बाद Google भी अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की तैयारी कर रहा है. Google 4 अप्रैल से ऑफिस ओपन कर रहा है.

Advertisement
X
Google
Google
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑफिस आने के लिए वैक्सीन लेना होगा जरूरी
  • वर्क फ्रॉम होम का भी ऑप्शन

कोरोना के केस काफी कम हो गए हैं. इस वजह से चीजें नॉर्मल होने लगी है. अब दिग्गज टेक कंपनी Google ने भी अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की घोषणा कर दी है. Google 4 अप्रैल से अपने कुछ कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन के लिए बुला रहा है. 

Advertisement

U.S., U.K. और एशिया पेसिफिक के कुछ कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए गूगल ने कहा है. यानी COVID-19 की वजह से जो रिमोट वर्क का कल्चर था उस पॉलिसी को खत्म किया जा रहा है. इसको लेकर न्यूज एजेंसी रॉटयर्स ने रिपोर्ट किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों को भेजे गए इंटरनल मेल में बताया गया है कि हाइब्रिड वर्क वीक के अनुसार ऑफिस को शुरू किया जा सकता है. अभी कई टेक और फाइनेंस कंपनियों ने ऑफिस लौटने को जरूरी कर दिया है. अब गूगल भी इसमें शामिल हो गया है. 

Google मानकर चल रहा है कि ज्यादातर कर्मचारी ऑफिस में हफ्ते में तीन दिन काम करेंगे. हालांकि, टीम और रोल के हिसाब से इसमें कुछ बदलाव हो सकता है. ऑफिस आने के लिए गूगल ने कुछ रूल्स भी बनाए हैं.

Advertisement

इसमें सभी ऑफिस आने वाले COVID-19 को लेकर वैक्सीनेटेड होने चाहिए या उन्हें इसमें मिली छूट की अप्रूवल दिखानी होगी. वैसे कर्मचारी जो वैक्सीनेटेड नहीं है और छूट भी नहीं मिली है तो उन्हें इसको लेने के लिए कहा जाएगा या परमानेंट रिमोट वर्क के लिए अप्लाई करना होगा. 

गूगल ने मेल में कहा है कि ऑफिस में पूरी तरह से वैक्सीनेटेड कर्मचारियों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं होगी. जो कर्मचारी 4 अप्रैल से वापस ऑफिस से लौटने के लिए तैयार नहीं है वो रिमोट-वर्क एक्सटेंशन ले सकते हैं. 

पिछले जून से गूगल ने ग्लोबली लगभग 14,000 कर्मचारियों को नए जगह पर ट्रांसफर करने या पूरी तरह से रिमोट काम करने के लिए अप्रूव किया है. अब कर्मचारियों को वापस बुलाने को ये तैयार है. आपको बता दें कि Google ने ऑफिस पर्क्स जैसे फ्री मील, मसाज और ट्रांजिट को रिस्टोर कर दिया है. बिजनेस विजिटर्स और मीटिंग की परमिशन दे दी गई है लेकिन, कर्मचारी अभी भी फैमली या बच्चे को नहीं ला सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement