scorecardresearch
 

Google ने लॉन्च किया बैटरी से चलने वाला सिक्योरिटी कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

Google Nest Cam (Battery) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे Tata Play ने गूगल के साथ पार्टनरशिप करके लॉन्च किया है. जानिए इसकी खासियत और कीमत.

Advertisement
X
Google Nest Cam (Image Credit: Tata Play)
Google Nest Cam (Image Credit: Tata Play)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी ने Nest Cam के लिए पेश किए हैं कई प्लान्स
  • फिलहाल 10 शहरों में ही उपलब्ध है ये सर्विस

Tata Play (Tata Sky) ने होम सिक्योरिटी सॉल्यूशन सेगमेंट में कदम रख दिया है. कंपनी ने Google के साथ पार्टनरशिप करके Nest Cam (बैटरी) को भारत में लॉन्च किया है. इस कैमरे से यूजर्स अपने घर और ऑफिस पर नजर रख पाएंगे. 

Advertisement

बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए Google Nest Cam (बैटरी) Tata Play के सैटेलाइट बेस्ड प्लेटफॉर्म का यूज करेगा. Tata Play ने कैमरे के साथ दो सिक्योरिटी सॉल्यूशन Tata Play Secure और Tata Play Secure+ को भी पेश किया है. 

कीमत और उपलब्धता 

Google Nest Cam (बैटरी) को 11,999 रुपये में पेश किया गया है. इसे Tata Play की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इस डिवाइस को सिंगल स्नो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Google के ये सिक्योरिटी कैमरे Tata Play जो पैकज देगा उस पर काम करेंगे. 

Tata Play Secure+ सर्विस में Nest Cam और सालभर का Nest Aware सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा. इस पैकेज में फैमिलियर फेस डिटेक्शन और 60 दिन तक वीडियो हिस्ट्री शामिल है. लॉन्च के पहले फेज में Tata Play सब्सक्राइबर्क को 10 शहरों में ये सर्विस मिलेगी. इसमें मुंबई + नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर, कोलकाता, दिल्ली + एनसीआर, लखनऊ और जयपुर शामिल हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- घर में लगाएं Energy Saving Devices, AC, फ्रिज और कूलर खूब चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल

Nest Aware सर्विस को Nest Cam (बैटरी) के साथ बेचा जाएगा. इसका बेसिक प्लान 3000 रुपये से शुरू होता है. जबकि प्रीमियम प्लान का सालभर वाला प्लान 5000 रुपये का है. Tata Play Secure की बात करें तो ये अल्ट्रनेटिव होम सिक्योरिटी सॉल्यूशन है. ये सर्विस सब्सक्राइबर्स के लिए 28 जून से उपलब्ध होगी.  

Google Nest Cam (बैटरी) के फीचर्स

Google Nest Cam में एडवांस फीचर्स जैसे Person/Animal/Vehicle अलर्ट, ऑन डिवाइस प्रोसेसिंग, टू-वे कम्युनिकेशन बिल्ट इन माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ दिया गया है. ये वेदर रेसिस्टेंस और दूसरे फीचर्स के साथ आता है. 

Nest Cam में बैटी पावर्ड का ऑप्शन दिया गया है. इससे ये Wi-Fi या पावर आउटेज होने पर भी रिकॉर्ड कर सकता है. ये सिक्योरिटी कैमरा वीडियो फुटेज को HD रेज्योलूशन में रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें HDR और नाइट विजन का सपोर्ट दिया गया है. 

Google Nest Cam (बैटरी)में रिचार्जेबल बैटरी दी गई है इसे घर के बाहर या अंगर इंस्टॉल किया जा सकता है. ये सिक्योरिटी कैमरा LED इंडीकेटर के साथ आता है जिससे फुटेज रिकॉर्ड के बारे में अलर्ट किया जाता है. 

Advertisement

इसमें 6x ऑप्टिकल जूम और 2MP का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस सिक्योरिटी कैमरा में WiFi और Bluetooth दिया गया है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP54 रेटिंग दी गई है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement