scorecardresearch
 

Google के भारत में सबसे बड़े ऑफिस 'अनंत' से उठा पर्दा, 16 लाख स्कॉयर फीट में है फैला

Google ने भारत में अपने सबसे बड़े कैंपस अनंत से पर्दा उठा दिया है. ये कैंपस लगभग 16 लाख स्कॉयर फीट में फैला हुआ है और इसमें 5000 लोगों के बैठने की जगह है. इस पूरे कैंपस को किसी शहर के तरह डिजाइन किया गया है. साथ ही ये कैंपस दुनिया भर में मौजूद गूगल के सबसे बड़े ऑफिस में से एक है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Google का अनंत कैंपस
Google का अनंत कैंपस

Google ने बुधवार को भारत में अपने सबसे बड़े कैंपस से पर्दा उठा दिया है. इस कैंपस का नाम अनंत है, जो दुनिया भर में मौजूद गूगल के सबसे बड़े कैंपस में से एक है. ये कैंपल बेंगलुरू के महादेवपुरा में स्थित है. गूगल के 'अनंत' में 5000 लोगों के बैठने की जगह मौजूद है. इसे बनाने में गूगल ने लोकल मैटेरियल का इस्तेमाल किया है. 

Advertisement

गूगल का ये कैंपस भारत में उसकी मौजूदगी और भारत को लेकर उसकी तैयार को दिखाता है. अनंत को गूगल की तमाम सर्विसेस पर काम करने वाली टीम्स को सपोर्ट करने के लिए तैयार किया गया है. फिलहाल गूगल इंडिया में 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी अलग-अलग लोकेशन पर काम करते हैं. 

5000 लोगों के बैठने की है जगह 

भारत दुनिया भर की तमाम कंपनियों के लिए एक बड़ा और प्रमुख मार्केट है. यही वजह है कि गूगल भी भारत में बड़ी संख्या में निवेश कर रहा है. कंपनी ने पिछले साल से भारत में अपने स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन शुरू किया है. साथ ही कंपनी ने ऑफलाइन मौजूदगी के लिए भी कई कंपनियों से हाथ मिलाया है. 

यह भी पढ़ें: Google पर लगा भारी जुर्माना, YouTube पर आ रहे थे ऐसे वीडियो

गूगल का अनंत कैंपल 16 लाख स्कॉयर फीट एरिया में फैला हुआ है, जिसमें 5000 कर्मचारियों के बैठने की जगह है. गूगल के एंड्रॉयड, सर्च, पे, क्लाउड, मैप्स, प्ले और डीपमाइंड समेत दूसरी टीम्स उनके नए ऑफिस से काम कर सकेंगी. गूगल इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर, प्रीति लोबाना ने बताया, 'बेंगलुरू का नया अनंत कैंपस हमारे सफर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है.'

Advertisement

किसी शहर की तरह किया गया है डिजाइन

Google का कहना है कि अनंत को फोकस्ड वर्क के लिए तैयार किया गया है. इसका लेआउट किसी शहर की तरह है, जहां नेविगेट करना आसान है. यहां प्राइवेसी के लिए छोटे बूथ दिए गए हैं और सभी लोगों को एक जगह इकट्ठा करने के लिए 'सभा' को तैयार किया गया है. जहां पर इवेंट्स होंगे. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a की लॉन्चिंग से पहले सस्ता हो गया Pixel 8a, ये है नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इस कैंपस में टहलने और जॉगिंग के लिए रास्ता बनाया गया है. कैंपस में 100 फीसदी वेस्ट वॉटर रिस्टोरेशन की सुविधा दी गई है. गूगल ने यहां पर स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से काम करने के लिए लोगों को नैचुरल लाइट मिलेगी. साथ ही आर्टिफिशियल लाइट और कूलिंग पर निर्भरता भी कम होगी.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement