scorecardresearch
 

सिर्फ फोटो क्लिक करके सॉल्व करें मैथ्स के मुश्किल सवाल, Google के इस ऐप को करें ट्राई

मैथ्स के सवाल कई लोगों को परेशान करते हैं. अगर आप उन्हें आसानी से सॉल्व करना सीखना चाहते हैं, तो इसके लिए Google का एक खास ऐप है. इस ऐप का नाम Photomath है. यह कई लोगों में काफी पॉपुलर है. Google ने साल 2023 मार्च में Photomath app को एक्वायर किया था. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Photo/ Google Play
Photo/ Google Play

मैथ्स के सवाल बहुत से लोगों को काफी परेशान करते हैं. इन्हें सॉल्व करने के लिए वे कई ट्यूंशन और ऑनलाइन क्लासेस तक लेते हैं. इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए Google का एक खास ऐप है. मैथ्य प्रॉब्लम के लिए Photomath का इस्तेमाल कर सकेंगे. दरअसल, यह गूगल का प्रोडक्ट है और इसे कुछ साल पहले ही एक्वायर किया है. 

Advertisement

दरअसल, यह एक स्मार्ट कैमरा कैलकुलेटर है, जो सिर्फ पिक्चर लेने से उसको सॉल्व करने में मदद कर सकता है. तो ऐसे में आप ट्रिग्नोमेट्री के मुश्किल सवालों को आसानी से सॉल्व करने का तरीका समझ सकते हैं. यह ऐप स्टेप बाय स्टेप सॉल्यूशन दिखाता है. 

Google ने किया था एक्वायर

Google ने साल 2023 मार्च में Photomath App  को एक्वायर किया था. हालांकि अब इस ऐप को Google के App पोर्टफोलियों  में शामिल किया है. अब इसे दुनियाभर के यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे. Google Play Store पर यह App मौजूद है. इसकी मदद से यूजर्स मैथ्य प्रोब्लम को आसानी से सॉल्व कर सकेंगे. इसमें Algebra, Geometry, Trigonometry, Statistics और calculus जैसे सब्जेक्ट के नाम शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Gmail की मुश्किलें बढ़ाने आ रहा Xmail, क्या अब Google को टक्कर देंगे Elon Musk?

Advertisement

कैसे इस्तेमाल करें Photomath App? 

Photomath app को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को मैथ्य प्रोब्लम की फोटो क्लिक करना होगा. इसके बाद ऐप अपना काम करना शुरू देगा और आपके स्टेप बाय स्टेप  प्रोब्लम को सॉल्व करके बताएगा. गूगल के एजुकेशनल पोर्टफोलियों का विस्तार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक  

बताते चलें कि Photomath app  दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. मैथ्य प्रोब्लम सॉल्व करने के इसके तरीके को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. इस ऐप को क्रोशिया में डेवलप किया और साल 2014 में लॉन्च किया था. इस ऐप को 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके हैं और इसको 4.5 स्टार रेटिंग दी गई है. यह ऐप फ्री है, लेकिन आप चाहें तो प्लस वेरिएंट यूज कर सकते हैं. इसका नाम Photomath Plus है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement