Google One ने एक लाइट प्लान लॉन्च किया है, जो कम कीमत में क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है. कंपनी ने इस हफ्ते ही नए प्लान को लॉन्च किया है. ये प्लान फिलहाल कुछ यूजर्स को ही मिल रहा है. साथ ही कुछ यूजर्स को ये प्लान भी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. कंपनी Google One के सस्ते प्लान पर लंबे समय से काम कर रही थी.
ये प्लान Google One के बेस प्लान से भी कम कीमत पर आता है. Google One Lite में फ्री क्लाउड के अलावा कोई दूसरा बेनिफिट नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स.
Google One Lite प्लान को कंपनी ने रोलआउट कर दिया है. हालांकि, अभी ये प्लान चुनिंदा यूजर्स को ही नजर आ रहा है. ये सब्सक्रिप्शन आपको गूगल वन ऐप में दिखेगा. ये प्लान कुछ यूजर्स को दिख रहा है और कुछ को नहीं. संभव है कि कंपनी ने इसे रोलआउट किया है और ये धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL की सेल आज, मिल रही इतने हजार की छूट
इस प्लान के लिए यूजर्स को Google One ऐप इंस्टॉल करना होगा. जैसे ही आप अपग्रेड पेज पर पहुंचेंगे, आपकी स्क्रीन पर Google One Lite प्लान मिल जाएगा. इसे आप मंथली और ऐनुअल दोनों ही अवधि के लिए खरीद सकते हैं.
Google One Lite में आपको 30GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है. इसके लिए आपको 59 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं इसका ऐनुअल सब्सक्रिप्शन आप 589 रुपये में खरीद सकते हैं. कुछ यूजर्स को स्पेशल डील भी मिल रही है. ये डील सिर्फ पहले महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च, 7 साल तक मिलेगा Android अपडेट
रिपोर्ट्स की मानें, तो कुछ यूजर्स को कंपनी 15 रुपये के मंथली चार्ज पर दो महीने की सर्विस ऑफर कर रही है. ध्यान रहे कि इस सब्सक्रिप्शन में आपको क्लाउड स्टोरेज के अलावा कोई अन्य बेनिफिट नहीं मिलेगा. बता दें कि कंपनी का बेस प्लान 130 रुपये का आता है.
इसमें आपको 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है. आप 5 लोगों में अपने स्टोरेज को शेयर भी कर सकते हैं. ध्यान रहे कि लाइट प्लान के साथ आपको AI फीचर्स नहीं मिलेंगे. Gemini पावर्ड AI फीचर्स सिर्फ प्रीमियम प्लान के साथ मिलता है, जिसमें यूजर्स को 2TB का क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. इसकी कीमत 1950 रुपये प्रति माह है.