scorecardresearch
 

Google Outage: Gmail, सर्च और क्लाउड में परेशानी, अब ठीक हुईं सर्विसेस

Google Service outage का असर ग्लोबली नजर आया था, अब इस समस्या को ठीक कर दिया है और सभी सर्विस ने दोबारा काम करना शुरू कर दिया है. दरअसल, Google की कई सर्विस जैसे Gmail, Google Drive, Google Calendar, Google Docs, Google Chat, Google Tasks ने अचानक काम करना बंद कर दिया था. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Google सर्विस दोबारा हुईं ठीक. (Photo: AI)
Google सर्विस दोबारा हुईं ठीक. (Photo: AI)

Google Outage के कारण कई लोगों को गूगल की सर्विस इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 1 घंटे 12 मिनट की परेशानी के बाद दोबारा सभी सर्विस ने काम करना शुरू कर दिया. इस Google Outage का असर ग्लोबली दिखाई दिया. इस आउटेज के चलते Google Services पर असर पड़ा. 

Advertisement

इस आउटेज के चलते Gmail, Drive, Search और कई सेवाएं बाधित हुईं. आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, यह आउटेज 9PM ET पर पीक पर था. इसकी वजह से बहुत से लोग इन सर्विस से कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे.  

इन प्लेटफॉर्म पर आई थी समस्या  

Google App Status Dashboard के मुताबिक, यूजर्स को Gmail, Google Drive, Google Calendar, Google Docs, Google Chat, Google Tasks से लोग कनेक्ट नहीं पो रहा थे. यह परेशानी सोमवार को यानी 12 अगस्त 2024 को अमेरिका में 06:28 पर ये परेशानी शुरू हुई. 

अमेरिका और ब्रिटेन को ज्यादा परेशानी 

इस आउटेज को लेकर पूरी दुनिया में यूजर्स ने रिपोर्ट की, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों की थी. Google ने बताया कि इस आउटेज के चलते यूजर्स को वर्क स्पेस सर्विस को एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

Google ने कंफर्म किया कि यह एक छोटी समस्या थी, जहां लंदन डेटा सेंटर स्थित नेटवर्किंग इक्विपमेंट को मिलने वाली पावर सप्लाई अचानक रुक गई. इसके बाद ब्रिटेन, इंग्लैंड जैसे रीजन में कई यूजर्स को कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ा, जिसमें google Gmail, Google Calendar, Google Docs, Google Drive, Google Meet और Google Task के नाम शामिल हैं. 

अब दूर हुई समस्या, सर्विस दोबारा शुरू 

Google ने अपनी इस समस्या को दूर कर दिया है और अब सभी यूजर्स को सर्विस का फायदा मिल रहा है. हालांकि इसका भारत में उतना ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा है, लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन में इस आउटेज के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement