scorecardresearch
 

Google Pay का भारतीय यूजर्स को तोहफा, ऐप में आया ये नया अपडेट, जानिए यूज करने का तरीका

GPay या Google Pay ने भारतीय यूजर्स को तोहफा दिया है. यूजर्स अब गूगल को Hinglish में भी यूज कर सकते हैं. जानिए क्या है इसका तरीका.

Advertisement
X
GPay
GPay
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसको लेकर कंपनी ने पहले ही की थी घोषणा
  • Hinglish का सपोर्ट अब ऐड कर दिया गया है

Google ने अपने डिजिटल पेमेंट ऐप GPay में एक नई भाषा का सपोर्ट ऐड किया है. UPI-बेस्ड GPay में अब Hinglish को सपोर्ट ऐड किया गया है. इसको लेकर पहले कंपनी ने भारत इवेंट में घोषणा की थी. अब फाइनली इसको जारी कर दिया गया है. 

Advertisement

Hinglish भाषा सपोर्ट के साथ Google Pay में अब 10 भाषाओं का सपोर्ट हो गया है. इसमें अंग्रेजी (US), अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु शामिल हैं. अगर आप भी इस पेमेंट ऐप में अपनी भाषा को बदलना चाहते हैं तो इसका पूरा तरीका यहां पर बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- Google बंद करने जा रहा है ये ऐप, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं यूज? बदले में करना होगा इसका इस्तेमाल

आगे बढ़ने से पहले आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. सबसे पहले आप Google Pay को Apple App Store या गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें. इसके बाद आपको Google Pay ऐप को अपने स्मार्टफोन पर ओपन करना होगा. 

Google Pay ओपन हो जाने के बाद टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग में जाएं और Personal info ऑप्शन पर टैप करें. यहां पर आपको लैंग्वेज ऑप्शन दिखेगा. आपको अपनी पसंद की लैंग्वेज को सेलेक्ट कर लेना है. 

Advertisement

इसके बाद गूगल पे में तुरंत ऐप की लैंग्वेज बदल जाएगी और आप अपनी मनपसंद भाषा में इसको एंजॉय कर पाएंगे. अभी गूगल पे हिंदी, अंग्रेजी और हिंग्लिश के अलावा भारत में 6 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. ये बंगाली, गुजराती, कन्नड़, तेलुगु, मराठी और तमिल को सपोर्ट करता है. 

आपको बता दें कि Google Pay काफी पॉपुलर पेमेंट ऐप है. इसको टक्कर देने के लिए वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस यूज करने के लिए अपने यूजर्स को कैशबैक ऑफर कर रहा है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement