scorecardresearch
 

Google Pixel 6 की कीमत, लॉन्च ऑफर और दूसरी डिटेल्स लीक, 19 को होगा लॉन्च

Pixel 6 सीरीज 19 अक्टूबर को लॉन्च हो रहे हैं. लेकिन इससे पहले Pixel 6 की कुछ डिटेल्स लीक हो गई हैं.

Advertisement
X
Pixel 6 Pro
Pixel 6 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Pixel 6 सीरीज भारत में लॉन्च होंगे या नहीं साफ नहीं है
  • 19 अक्टूबर को कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है.

Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro लॉन्च डेट का ऐलान हो चुका है. 19 अक्टूबर को गूगल इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा. फोन का डिजाइन कैसा होगा, प्रोसेसर कौन सा होगा और कुछ खास फीचर्स के बारे में कंपनी ने पहले ही बता दिया है. 

Advertisement

अब एक जर्मन रिटेलर ने Pixel 6 के स्पेसिफिकेशन्स जारी किए हैं. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा होगा. इसके अलाला फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट इसमें दिया जाएगा. 

जर्मन रिटेलर द्वारा लीक की गई जानकारियों के मुताबिक Pixel 6 की कीमत यूरोप में EUR 649 (लगभग 56,100 रुपय) होगी. इस कीमत पर 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जाएगी. 

बताया जा रहा है कि प्री ऑर्डर ऑफर 19 से 27 अक्टूबर तक चलेंगे और इस दौरान कस्टमर्स को बोस का नॉयज कैंसिलिंग हेडफोन्स भी मिलेंगे जिसकी वैल्यू लगभग 24,200 रुपये है. 

Google Pixel 6 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा 12 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. 

Advertisement

Pixel 6 में 4,620mAh की बैटरी दी जाएगी और इसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. इस बार भी यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी मिलेगी और वायरलेस चार्जिंग मिलने की पूरी उम्मीद है. 

Pixel 6 इस बार वॉटर और डस्ट प्रूफ भी हो सकता है और डिस्प्ले के लिए कंपनी OLED पैनल यूज करेगी. डिजाइन कैसा होगा ये लगभग क्लियर है, क्योंकि कंपनी ने Pixel 6 Pro का डिजाइन जारी कर दिया है. 

दोनों स्मार्टफोन्स एक दूसरे से मिलते जुलते ही होंगे, प्रोसेसर एक जैसा ही होगा. गूगल पहली बार अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स में अपना खुद का बनाया हुआ टेंसर मोबाइल चिपसेट दे रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement