scorecardresearch
 

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro इस दिन से होगा प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध, मिलेंगे कई ऑफर्स

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को कल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इसे प्री-ऑर्डर करने पर ऑफर भी दिया जाएगा. कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है. इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट से Google Pixel 7 या Pixel 7 Pro को प्री-ऑर्डर करना होगा. जानिए इसकी दूसरी डिटेल्स

Advertisement
X
Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro
Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro के प्री-ऑर्डर ऑफर्स की घोषणा कर दी गई है. आने वाली इस Google Pixel सीरीज को 6 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इसे भारत में भी पेश किया जाएगा. ऐसे में इसे प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को प्री-ऑर्डर करने पर Pixel Buds-A Series TWS और Fitbit Inspire 2 को कम कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स Pixel Buds-A Series TWS ईयरबड्स को लिमिटेड टाइम के लिए 9,999 रुपये की जगह 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन सीरीज को कल यानी 6 अक्टूबर को रात 8.15 बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.

जबकि Fitbit Inspire 2 फिटनेस ट्रैकर को 7,999 रुपये की जगह 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इसके बारे फ्लिपकार्ट के जरिए जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि प्री-ऑर्डर ऑफर को Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro डिलीवर होने के हाद कूपन के जरिए हासिल किया जा सकता है. 

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Advertisement

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को लेकर एक रिपोर्ट हाल ही में लीक हुई थी. जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 7 Pro में 6.7-इंच की LTPO स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है. 

जबकि Google Pixel 7 में 6.3-इंच की स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है. दोनों ही फोन्स में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी जा सकती है. ये फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकते हैं. 

Google Pixel 7 में 8GB तक का रैम ऑप्शन दिया जा सकता है जबकि प्रो वर्जन 12GB तक के रैम ऑप्शन के साथ आ सकता है. Pixel 7 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. इसके साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है. जबकि प्रो वर्जन में इसके अलावा 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement