scorecardresearch
 

Google Pixel 7 प्री-ऑर्डर में हुआ आउट ऑफ स्टॉक, Flipkart पर जबरदस्त डिमांड

Google Pixel 7 Pre Order: गूगल ने Pixel 7 सीरीज को ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में भी लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के लॉन्च होते ही लोगों ने इसे प्री-बुक कर लिया है. पिक्सल 7 सीरीज की सेल 13 अक्टूबर को शुरू हो रही है. प्री-ऑर्डर में ही Pixel 7 आउट ऑफ स्टॉक हो गया है. वहीं प्रो वेरिएंट की कुछ ही यूनिट्स बची हैं.

Advertisement
X
Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro की खूब डिमांड है
Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro की खूब डिमांड है

गूगल ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Pixel 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro शामिल हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन में गूगल ने नया प्रोसेसर दिया है. इनकी सेल 13 अक्टूबर से शुरू हो रही है. गूगल ने कन्फर्म किया है कि Pixel 7 सीरीज Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. 

Advertisement

कंपनी ने इस पर प्री-ऑर्डर ऑफर का भी ऐलान कर दिया है. प्री-ऑर्डर करने वाले कंज्यूमर्स को Fitbit Inspire 2 महज 4,999 रुपये में मिल सकती है. वहीं Pixel Buds A-सीरीज के लिए आपको सिर्फ 5,999 रुपये खर्च करने होंगे. गूगल ने इन स्मार्टफोन की प्राइसिंग को बेहद दिलचस्प रखा है. 

आते ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया फोन

शुरुआती कीमत की बात करें तो Google Pixel 7 को आप डिस्काउंट ऑफर के बाद 50 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे. यही वजह है कि इस फोन को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. Flipkart पर आप इस फोन को अब प्री-ऑर्डर नहीं कर सकते हैं. ये ऑट ऑफ स्टॉक हो गया है.

अब आपको सिर्फ नोटिफाई मी का ही ऑप्शन मिलेगा. आप इस फोन को प्री-बुक नहीं कर सकते हैं. प्रो वेरिएंट की भी कुछ ही यूनिट्स प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं. खबर लिखते वक्त इसके सभी कलर ऑप्शन को मिलाकर केवल 6 यूनिट्स प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध थी. 

Advertisement

Google Pixel 7 सीरीज की कीमत 

कीमत की बात करें तो Google Pixel 7 की कीमत 59,999 रुपये है. इस फोन को आप Snow, Obsidian और Lemongrass कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. वहीं Google Pixel 7 Pro के लिए आपको 84,999 रुपये खर्च करने होंगे.

इस स्मार्टफोन को आप Hazel, Obsidian और Snow कलर में खरीद सकते हैं. दोनों ही फोन्स 13 अक्टूबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. गूगल ने इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का भी ऐलान किया है. Pixel 7 Pro पर 11,250 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Pixel 7 को आप 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

ऐपल की गलती का गूगल को मिल रहा फायदा

Google Pixel 7 सीरीज इतना अटेंशन मिलने की एक बड़ी वजह स्मार्टफोन्स की कीमतें हैं. इस बार ऐपल के कुछ नया नहीं कर पाने की वजह से एक गैप क्रिएट हुआ था और गूगल ने इस गैप का फायदा उठा लिया है. आकर्षक कीमत और शानदार ऑफर के साथ आप इस स्मार्टफोन को उस प्राइस पर खरीद सकते है, जिस पर लोगों को पुराने आईफोन मॉडल से संतोष करना पड़ता है. 

Advertisement
Advertisement