Google ने आखिरकार अपने अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन Pixel 7a को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको Google का फ्लैगशिप प्रोसेसर Tensor G2 मिलता है. साथ ही सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने इसमें Titan M2 चिप भी दिया है. इसके अलावा आपको डुअल रियर कैमरा मिलेगा.
फोन IP 67 रेटिंग के साथ आता है, जो इस बजट में कम देखने को मिलता है. अगर आप एक IP 67 रेटिंग वाला फोन चाहते हैं, तो इस बजट में आपको सैमसंग का ऑप्शन मिलता है. OnePlus जैसे फोन्स में IP रेटिंग नहीं होती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
गूगल ने इस हैंडसेट को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च की है. स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. हालांकि, इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन- चार्कोल, सी और स्नो मिलेगा. Google Pixel 7a को आप 39,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन का MRP 43,999 रुपये है.
इसकी सेल Flipkart पर होगी और आप इसे 11 मई से खरीद सकेंगे. फोन पर 4 हजार रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिलेगा. इसके अलावा कंज्यूमर्स एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. कंपनी एक साल के लिए फ्री स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन ऑफर करेगी.
Google Pixel 7a में 6.1-inch का OLED डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेज्योलूशन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसमें HDR का सपोर्ट भी मिलता है. स्मार्टफोन Google Tensor G2 चिपसेट पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें Titan M2 चिप मिलता है.
हैंडसेट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज एक्सपैंड करने का कोई ऑप्शन नहीं है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4385mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सपोर्ट के साथ आता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 64MP का वॉइड एंगल कैमरा मिलता है. इसके अलावा 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलेगा. रियर कैमरा सेटअप OIS और इलेक्ट्रॉनिक ईमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आते हैं. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर, डुअल सिम( एक नैनो और एक eSIM) का ऑप्शन मिलेगा.