Google जल्द ही नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड Google Pixel 7a और Google Pixel Fold लॉन्च कर सकता है. इन दोनों हैंडसेट से संबंधित तमाम रिपोर्ट्स पिछले कुछ वक्त में सामने आई हैं. अगर पिक्सल फोल्ड लॉन्च होता है, तो ये कंपनी का पहला फोल्डिंग डिवाइस होगा.
हाल में ही इन स्मार्टफोन्स की लीक को लेकर नई डिटेल्स सामने आई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन हैंडसेट को अगले महीने यानी मई में लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की लीक हुई कीमत और दूसरी डिटेल्स.
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 7a का रिटेल प्राइस 499 डॉलर (लगभग 40,900 रुपये) होगा. ये कीमत पिछले वेरिएंट यानी Google Pixel 6a से 50 डॉलर ज्यादा है. ये स्मार्टफोन 449 डॉलर की कीमत पर पिछले साल लॉन्च हुआ था. कीमत में बढ़ोतरी की वजह रॉ मैटेरियल की क्वालिटी की वजह से होगी.
वहीं Google Pixel Fold की कीमत 1300 डॉलर से 1500 डॉलर (लगभग 1,07,400 रुपये से 1,23,935 रुपये) के बीच हो सकती है. ये अब तक का सबसे महंगा Pixel फोन होगा. हालांकि, इसकी कीमत Samsung Galaxy Z Fold 4 से कम होगी.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Pixel 7a में 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है. इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा. ये स्मार्टफोन Google Tensor G2 चिपसेट के साथ आएगा. इस चिपसेट को हम Pixel 7 और Pixel 7 Pro में पहले ही देख चुके हैं. फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा.
कंपनी इस हैंडसेट को चारकोल, स्नो, लाइट ब्लू और कोरल कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. ये स्मार्टफोन 10 मई को होने वाले Google I/O इवेंट में लॉन्च होगा. वहीं गूगल के फोल्डिंग फोन के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है. लोगों को गूगल के फोल्डिंग फोन का लंबे वक्त से इंतजार है.