scorecardresearch
 

Google का बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च होगी Pixel 8 सीरीज, क्या iPhone 15 का मजा होगा किरकिरा?

Pixel 8 Launch Date: Googel ने Pixel 8 लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. ऐपल के बाद अब गूगल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. ऐपल iPhone 15 सीरीज सितंबर में लॉन्च होंगे, जबकि Google Pixel 8 सीरीज को अक्टूबर में लॉन्च करेगा.

Advertisement
X
Google Pixel launch set for October 4
Google Pixel launch set for October 4

Apple के बाद अब Google ने अपने फ्लैगशिप Pixel 8 सीरीज का लॉन्च डेटा अनाउंस कर दिया है. Pixel 8 सीरीज को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. ग़ौरतलब है कि कल ही ऐपल ने iPhone 15 लॉन्च डेट अनाउंस किया है जो 12 सितंबर को होगा.

Advertisement

Pixel 8 लॉन्च इवेंट अमेरिका का न्यूयॉर्क में होगा और ये फ़िज़िकल होगा. इस दौरान कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई भी मौजूद रहेंगे.

पिछली बार की तरह ही इस बार भी गूगल ने लॉन्च से काफ़ी पहले ही अपने Pixel स्मार्टफोन्स का डिज़ाइन रिवील कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में एक फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन भी लॉन्च किया है जो भारत में उपलब्ध नहीं है.

Pixel 8 के साथ Pixel स्मार्ट वॉच भी लॉन्च की जाएगी. इसके अलावा कंपनी Pixel Buds A series और Pixel Buds Pro के भी नए वर्जन को लॉन्च कर सकती है. जाहिर है iPhone 15 के कुछ हफ्ते बाद Pixel 8 आएगा तो ये Apple के लिए चैलेंज तो बन ही सकता है. 

हालाँकि इस इवेंट में गूगल के और भी हार्डवेयर लॉन्च होंगे या नहीं ये साफ़ नहीं है. आम तौर पर अपने हार्डवेयर इवेंट में गूगल कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करता है जिसमें Fitbit और Nest के डिवाइसेज भी शामिल होते हैं.

Advertisement

ऐपल की तरह ही गूगल का ये इवेंट में भी हम लाइव कवर करेंगे. लाइव अप्डेट्स और वीडियो के ज़रिए इस इवेंट की हर जानकारी आप तक पहुँचाएँगे.

Pixel 8 सीरीज़ में क्या नया होगा?

Pixel 8 सीरीज़ डिज़ाइन Pixel 7 सीरीज़ से मिलता जुलता ही है. हार्डवेयर की बात करें तो इस बार कंपनी का नया tensor चिपसेट का वर्जन दिया जाएगा और कैमरा सिस्टम भी नया होगा.

हालांकि बेस मॉडल में पुराना कैमरा लेंस ही दिए जाने की उम्मीद है, लेकिन प्रो मॉडल में कंपनी नए कैमरा सेंसर के साथ आ सकती है. Pixel स्मार्टफोन्स अपने बेहतरीन कैमरा क्वॉलिटी के लिए जाना जाता है, इसलिए Pixel स्मार्टफोन्स के लिए ख़ासतौर पर वो लोग ज़्यादा उत्साहित रहते हैं जिन्हें फ़ोन में बेहतरीन कैमरा चाहिए होता है.

तो बस कुछ हफ़्तों का इंतज़ार और Pixel 8 सीरीज़ से पर्दा उठ जाएगा और फिर हम iPhone 15 सीरीज़ के साथ Pixel 8 सीरीज़ की तुलना करेंगे और आप तक लिखे हुए रिव्यू के साथ वीडियोज भी शेयर करेंगे.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement