scorecardresearch
 

Google ने खुद लीक की Pixel 8 Pro की फोटो, iPhone 15 के बाद होगा लॉन्च, जानिए खास बातें

Google Pixel 8 Pro Launch Details: iPhone 15 सीरीज के बाद गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा. कंपनी ने लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया. इवेंट से पहले ही कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लीक कर दिया है. यानी Google Pixel 8 Pro को कंपनी ने खुद लीक कर दिया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Google Pixel 8 Pro की फोटो आई सामने
Google Pixel 8 Pro की फोटो आई सामने

जहां दूसरे स्मार्टफोन्स की लीक टिप्स्टर्स शेयर करते हैं. वहीं गूगल खुद अपने फोन्स की डिटेल्स को लीक करता है. गूगल ने पहले भी अपने कई फोन्स की डिटेल्स को खुद लीक किया है. अब कंपनी ने Google Pixel 8 Pro को लीक किया है, जो ब्रांड का अगला प्लैगशिप स्मार्टफोन होगा.

Advertisement

इस हैंडसेट को Google Store की आधिकारिक वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. फोन की इस तस्वीर में पिक्सल का नया कलर Porcelain दिख रहा है. हैंडसेट की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फोटो जरूर आ गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कब लॉन्च होगा Pixel 8 Pro? 

गूगल ने आधिकारिक रूप से इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है, जो 4 अक्टूबर है. हालांकि, ये फोन Apple iPhone की लेटेस्ट सीरीज के बाद लॉन्च होगा. कंपनी इसे अक्टूबर में रिलीज कर सकती है. पिछले साल भी कंपनी ने Pixel 7 और Pixel 7 Pro को अक्टूबर में ही लॉन्च किया था. 

लीक हुई फोटोज गूगल स्टोर के सब्सक्रिप्शन और सर्विसेस पेज पर स्पॉट की गई है. गूगल ने खुद ये कन्फर्म नहीं किया है कि ये Pixel 8 Pro है, लेकिन तस्वीर के Alt Text में इसका नाम मिल जाता है. इसके कैमरा मॉड्यूल में तीन सेंसर नजर आ रहे हैं. ब्रांड इस फोन्स को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकता है. 

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

लीक रिपोर्ट्स की मानें, Pixel 8 Pro में 6.7-inch का QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें कंपनी Google Tensor G3 प्रोसेसर दे सकती है. इसके अलावा कंपनी Titan सिक्योरिटी चिप भी दे सकती है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- Amazon से खरीदा Google Pixel? नहीं मिलेगी वॉरंटी, रिपेयर भी नहीं होगा रिप्लेसमेंट के लिए देने होंगे पैसे

इसका मेन लेंस 50MP का होगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा. इसके अलावा 64MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी 11MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकता है. फोन Android 14 के साथ आएगा. 

ये भी पढ़ें- Google Pixel Tablet हुआ लॉन्च, क्या iPad को दे पाएगा टक्कर? चार्जर में लगा है स्पीकर

डिवाइस को पावर देने के लिए 4950mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके अलावा कंपनी 27W की वायर्ड चार्जिंग दे सकती है. यूजर्स को पिक्सल में वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलेगा. इसमें इन-बिल्ट टेम्परेचर सेंसर और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement