scorecardresearch
 

भारत में शुरू हुआ Google Pixel 8 का प्रोडक्शन, क्या सस्ता होगा स्मार्टफोन?

Made in India Google Pixel 8: ऐपल की राह पर चलते हुए अब Google ने भी भारत में अपने स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है. कंपनी के Pixel 8 का प्रोडक्शन भारत में शुरू हुआ है. कंपनी ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. ब्रांड जल्द ही Made in India फोन्स को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करना शुरू करेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Google Pixel 8 अब भारत में बनेगा.
Google Pixel 8 अब भारत में बनेगा.

Apple के बाद अब Google ने भारत में अपने स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने भारतीय बाजार में Pixel 8 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है. कंपनी ने पिछले साल Google For India इवेंट में इसका ऐलान किया था. अब कंपनी ने अपने फोन का प्रोडक्शन शुरू किया है. 

Advertisement

कंपनी भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट में अपने नए Pixel स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपना नया फोल्डिंग फोन भी लॉन्च करेगी. ये पहला मौका होगा, जब Google भारतीय बाजार में फोल्डिंग फोन लॉन्च करेगी. 

भारत में बनेंगे Google Pixel फोन्स 

गूगल ने ऐलान किया है कि उनके पहले मेड इन इंडिया Google Pixel 8 स्मार्टफोन के साथ ही भारत में इनकी प्रोडक्शन लाइन शुरू हो गई है. टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी शुक्रिया अदा किया है. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro XL की कीमत और फीचर्स लीक, मिलेगा 16GB RAM और 1TB स्टोरेज

इससे पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि Pixel 8 का प्रोडक्शन इस साल की दूसरी तिमाही में शुरू होगी. भारत सरकार देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इससे पहले ऐपल ने भी भारत में अपना प्रोडक्शन शुरू किया था. कंपनी अब अपने लेटेस्ट फोन्स को भी भारत में मैन्युफैक्चर कर रही है. 

Advertisement

वहीं Google के प्रोडक्शन शुरू करने से ये भी साफ हो गया है कि कंपनी भारतीय मार्केट को लेकर क्या सोच रही है. गूगल ने अपने लोकल मैन्युफैक्चर्र की जानकारी अभी नहीं दी है. हाल में ही कंपनी ने ऑफलाइन मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए रिलायंस डिजिटल स्टोर और क्रोमा के साथ पार्टनरशिप की है. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 8 पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा गजब ऑफर

नए Pixel फोन्स होंगे लॉन्च

ये भी देखना होगा कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने के बाद मार्केट पर क्या असर होता है. क्या कंपनी इसकी कीमतों को कम करती है या नहीं. रिपोर्ट्स की मानें, तो Google Pixel फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में Dixon टेक्नोलॉजी करेगा. कंपनी ने इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की है. 

कंपनी भारत में हर महीने एक लाख यूनिट्स मैन्युफैक्चर करने की प्लानिंग में है. 13 अगस्त को कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपनी Pixel 9 सीरीज और फोल्ड को लॉन्च करेगी. वहीं भारतीय बाजार में ये फोन्स 14 अगस्त को लॉन्च होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement