scorecardresearch
 

Android 14 के साथ लॉन्च होगा iQOO 12, इस फीचर वाला Google Pixel के बाद पहला फोन

iQOO 12 Launch: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही कई नए हैंडसेट लॉन्च होने वाले हैं. दिसंबर से भारतीय बाजार में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग का सिलसिला शुरू हो रहा है. इस क्रम में iQOO 12 पहला फोन है, जो लॉन्च हो रहा है. इस फोन में दमदार फीचर्स मिलेंगे. साथ ही ये पहला नॉन-पिक्सल फोन होगा, जो Android 14 के साथ लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
iQOO 12 5G भारत में 12 दिसंबर को होगा लॉन्च
iQOO 12 5G भारत में 12 दिसंबर को होगा लॉन्च

iQOO अपना नया स्मार्टफोन iQOO 12 भारत में लॉन्च करने वाला है. ये स्मार्टफोन चीन में 7 नवंबर को लॉन्च हो चुका है, लेकिन भारतीय बाजार में ये डिवाइस 12 दिसंबर को लॉन्च होगा. चीन में कंपनी ने iQOO 12 और iQOO 12 Pro को लॉन्च किया था. हालांकि, भारत में प्रो वेरिएंट की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement

iQOO 12 में कंपनी ने Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट दिया है. फोन 50MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. भारतीय बाजार में ये फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ लॉन्च होगा. 

Android 14 के साथ लॉन्च होगा

Google Pixel सीरीज के बाद ये पहला फोन होगा, जो भारतीय बाजार में लेटेस्ट एंड्रॉयड के साथ लॉन्च होगा. हालांकि, कई दूसरे फोन्स को Android 14 का अपडेट मिल चुका है, लेकिन iQOO 12 आउट ऑफ दि बॉक्स इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा. कंपनी ने खुद इस जानकारी को कन्फर्म किया है. 

ये भी पढ़ें- iQOO 11 5G Review: मुड़-मुड़ के देखते हैं लोग, पूछते हैं स्मार्टफोन का नाम

नया स्मार्टफोन भारत में iQOO के आधिकारिक स्टोर और Amazon की वेबसाइट से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन की माइक्रोसाइट Amazon और कंपनी की वेबसाइट दोनों पर लाइव हो गई है. चीन में ये फोन लगभग 45 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट लगभग 53 हजार रुपये का है. हालांकि, भारत में ये ज्यादा कीमत पर लॉन्च होगा. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

फीचर्स की बात करें, तो iQOO 12 में हमें 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1.5K रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आता है. भारत में भी ये इसी चिपसेट के साथ लॉन्च होगा. 

ये भी पढ़ें- Nothing Phone 2 vs iQOO Neo 7 Pro: कीमत में 10 हजार का अंतर, लेकिन एक जैसे कई फीचर्स!

हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement