Google Pixel 8a को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स, दमदार कैमरा और हाई रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले दिया है. यह बीते साल अक्तूबर में लॉन्च किए गए Pixel 8 सीरीज का सबसे अफोर्डेबल फोन है. Pixel 7a की तुलना में Pixel 8a की कीमत ज्यादा है. इस स्मार्टफोन में Tensor G3 चिपसेट, 120Hz OLED डिस्प्ले और 64MP का कैमरा दिया है.
Google Pixel 8a की कीमत की बात करें तो शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है. इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इसका प्रीऑर्डर शुरू हो चुका है. इसकी पहली सेल 14 मई सुबह साढ़े छह से शुरू होगी.
Google 4 हजार रुपये का बैंक ऑफर दे रहा है. चुनिंदा बैंक पर नौ कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन है. इसके साथ 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं.
Google Pixel 8a में 6.1-inch FHD+ OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स, 1400Nits HDR ब्राइटनेस, 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस और Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन लेयर दी है.
Google Pixel 8a में Google Tensor G3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 8GB LPDDR5x RAM के साथ 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 7 पर 13,500 रुपये का डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा है ऑफर
Google Pixel 8a में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा है, जो 8x Super Res Zoom Optical और इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. इसमें 13MP ultra-wide कैमरा दिया है, जो 120-डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है.
इस तरह का कैमरा सेटअप Pixel 7A में भी है, लेकिन Google ने कुछ पॉपुलर फीचर को शामिल किया है. इसमें Magic Editor, Best Take और Audio Magic Eraser शामिल है. Pixel 8A में Ultra HDR mode दिया है, जबकि Pixel 7A में यह फीचर नहीं है.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 7 पर बंपर ऑफर, अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका
Google Pixel 8a में 4,492mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट वायर चार्जिंग और Wireless Qi चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. Google का दावा है कि यह फोन एक बार फुल चार्ज करने के बाद 24 घंटे से लेकर 72 घंटे तक का बैकअप दे सकती है. इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है. डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग दी गई है.