scorecardresearch
 

Google Pixel 8a की फोटोज हुईं लीक, लॉन्च से पहले जानिए क्या होंगे खास फीचर्स

Google Pixel 8a Leaks: गूगल जल्द ही अपना एक मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. हम बात कर रहे हैं Google Pixel 8a की, जो आकर्षक कीमत पर आता है. कंपनी इस फोन को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले इसकी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. हाल में इसका एक हाई क्वालिटी रेंडर लीक हुआ है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Google जल्द लॉन्च करेगा नया मिड रेंज बजट वाला फोन
Google जल्द लॉन्च करेगा नया मिड रेंज बजट वाला फोन

Google जल्द ही अपनी A-सीरीज का नया फोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी मई में Google I/O 2024 का आयोजन करेगी, जिसमें Android 15 के साथ ही कंपनी Google Pixel 8a को लॉन्च कर सकती है. ये फोन कम बजट में दमदार फीचर के साथ लॉन्च होगा. लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ डिटेल्स सामने आने लगी हैं. 

Advertisement

Pixel 8a का हाई-क्वालिटी रेंडर अब सामने आया है. इस रेंडर में फोन का डिजाइन साफ-साफ दिख रहा है. इससे हमें फोन के डिजाइन का आइडिया लगेगा. इस फोटो को टेकड्रॉयड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आइए जानते हैं गूगल के अपकमिंग फोन की डिटेल्स. 

क्या है डिजाइन में खास? 

ये गूगल का मिड रेंज डिवाइस होगा, जिसकी कीमत 45 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि ये फोन देखने में काफी हद तक Google Pixel 8a जैसा ही होगा. हालांकि, इसका रियर पैनल मैट फिनिश के साथ आएगा. Pixel 7a में कंपनी ने ग्लॉसी फिनिश वाला रियर पैनल दिया था. 

यह भी पढ़ें: Google जल्द कर सकता है बड़ा बदलाव!

स्टैंडर्ड Pixel 8 के मुकाबले इस फोन में हमें ज्यादा बेजल देखने को मिलेंगे. वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हमें स्मार्टफोन के राइट साइड पर मिलेंगी. रियर साइड में हॉरिजेंटल स्ट्रैप्स ही मिलेंगे, जैसा दूसरे पिक्सल फोन्स में होते हैं. इस पर ही डुअल रियर कैमरा और LED लाइट होगी. फिलहाल इस फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट सामने आया है. 

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Google Pixel 8a में 6.1-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. ये पिक्सल A सीरीज का पहला फोन होगा, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलेगी. स्मार्टफोन Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जो Pixel 8 सीरीज के दूसरे फोन्स में देखने को मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 7 पर 13,500 रुपये का डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा है ऑफर

ब्रांड इस डिवाइस को 128GB और 256GB स्टोरेज के दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च कर सकती है. Google Pixel 8a में Android 14 ऑउट ऑफ बॉक्स देखने को मिल सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन 64MP के प्राइमरी कैमरा और 13MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है. 

फ्रंट में कंपनी 13MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 27W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. उम्मीद है कि कंपनी Google I/O 2024 इवेंट में इस फोन को लॉन्च कर सकती है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement