scorecardresearch
 

Google Pixel 8a की कीमत और फीचर्स लीक, मिलेगा 64MP का कैमरा और दमदार प्रोसेसर

Google Pixel 8a Price in India: गूगल मई में अपने बड़े इवेंट Google I/O का आयोजन कर रहा है. इस इवेंट में कंपनी Google Pixel 8a को लॉन्च कर सकती है, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. ये एक प्रीमियम मिड रेंज डिवाइस होगा, जिसमें डुअल रियर कैमरा और दूसरे फीचर्स मिलेंगे. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की खास डिटेल्स लीक हुई हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
 Google Pixel 8a की डिटेल्स लीक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Google Pixel 8a की डिटेल्स लीक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जल्द ही गूगल अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. हम बात कर रहे हैं Google Pixel 8a की. हालांकि, इसके लॉन्च इवेंट में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त है, लेकिन हैंडसेट की डिटेल्स सामने आने लगी हैं. इसका रेंडर पिछले साल ही सामने आया था. अब इसके फीचर्स लीक हुए हैं.

Advertisement

कंपनी इस फोन को Google I/O में लॉन्च कर सकती है. अब स्मार्टफोन के डिस्प्ले, कैमरा और दूसरे फीचर्स की जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास हो सकता है. 

क्या होंगे इसके खास फीचर्स? 

स्मार्टफोन 6.1-inch के FHD+ OLED HDR डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1400 Nits हो सकती है. इसमें Google Tensor G3 प्रोसेसर मिलेगा, जो Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आएगा. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 8 Review: सॉफ्टवेयर और फीचर्स में कोई तोड़ नहीं, क्या खरीदने लायक है ये फोन?

डिवाइस को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड होगा. इसमें 64MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलवा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा. दोनों ही लेंस सोनी के होंगे. 

Advertisement

फ्रंट में भी कंपनी सोनी का 13MP का सेंसर दे सकती है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. हैंडसेट वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट IP67 रेटिंग के साथ आएगा. इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. डिवाइस की बैटरी कॉन्फिग्रेशन डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. 

यह भी पढ़ें: Pixel 7 पर धांसू ऑफर, अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा ये फोन, इसमें है 50MP का कैमरा

कितनी हो सकती है कीमत? 

Google Pixel 8a की कीमत Pixel 8 से कम होगी. हालांकि, ये कोई बजट फोन नहीं होगा. कंपनी इसे प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च करेगी. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत यूरोप में 569 यूरो (लगभग 51 हजार रुपये) हो सकती है. बता दें कि कंपनी Pixel 7a को भारत में 43,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement