Google ने भारत में अपनी Google Pixel 9 सीरीज को 14 अगस्त को लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत फोल्ड समेत चार हैंडसेट को लॉन्च किया है. कंपनी ने Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL की लॉन्च डेट का ऐलान किया था, जो आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. हालांकि अभी तक कंपनी ने Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold सीरीज के हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है.
Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL की प्री बुकिंग जारी है और इसे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिस्टेड किया है. इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. प्रीबुकिंग पेज पर दी गई डिटेल्स में बताया है कि Pixel 9 Pro X पर 10 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके लिए ICICI Bank का कार्ड यूज करना होगा. वहीं, Pixel 9 पर 4 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है.
Pixel 9 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है, जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. Pixel 9 Pro XL की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है. यह न्यू लाइनअप छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. Google pixel 9 सीरीज को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में खरीदा जा सकता है. यह फोन Flipkart के अलावा Croma, Reliance Digital जैसे प्लेटफॉर्म पर भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सरकारी एजेंसी ने जारी की वॉर्निंग, Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा
Google Pixel 9 में 6.3-inch OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. कंपनी ने इनहाउस Tensor G4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिपसेट दिया है.
Google Pixel 9 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 50-megapixel का वाइड एंगल लेंस है और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. पिक्सल के इस हैंडसेट में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. यह हैंडसेट Android 14 पर काम करता है. इसके अलावा कंपनी 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.
Google Pixel 9 Pro XL में 6.8-inch 24-bit LTPO OLED डिस्प्ले दिया है, जो Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.
यह भी पढ़ें: Google Pixel Watch 3 और Buds Pro 2 लॉन्च, मिलेंगे गजब के फीचर्स, इतनी है कीमत
इसमें 50MP OCTA PD Camera है. दूसरा 48MP Quad PD Telephoto camera और तीसरा 48MP Quad PD Ultra Wide में ऑटोफोकस के साथ फीचर दिया है . इसमें Tensor G4 प्रोसेसर दिया है. इसमें 5,060mAh की बैटरी दी गई है.