Google ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Google Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने दूसरे फोल्डिंग फोन को भी लॉन्च किया है. ये सभी डिवाइसेस Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आते हैं.
यानी कंपनी ने कुल 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. हालांकि, इस आर्टिकल में हम सिर्फ तीन ही फोन्स की बात करेंगे. फोल्डिंग फोन की चर्चा हम दूसरे ऑर्टिकल में करेंगे. तीनों ही नॉन-फोल्डेबल फोन्स में IP68 रेटिंग मिलती है. इन्हें 7 साल तक Android अपडेट, सिक्योरिटी पैच और Pixel Drops मिलेंगे. Pixel 9 में 12GB RAM मिलता है, जबकि अन्य दो फोन्स में 16GB RAM मिलता है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
Pixel 9 को कंपनी ने 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया है. ये सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये है. कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. वहीं Pixel 9 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये है, जो 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
यह भी पढ़ें: Google के Live इवेंट में Gemini AI हुआ फेल, दो बार नहीं दे पाया जवाब, जानिए डिटेल्स
Google Pixel 9 Pro XL की बात करें, तो ये स्मार्टफोन 16GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 1,24,999 रुपये है. दोनों ही प्रो मॉडल्स चार कलर ऑप्शन में आते हैं. इन्हें आप Flipkart, Croma और Reliance Digital से 22 अगस्त से खरीद सकेंगे.
स्मार्टफोन में 6.3-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन Google Tensor G4 और Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च, चार नए फोन्स के साथ Pixel Watch 3 और Buds Pro 2 हुए लॉन्च, जानिए डिटेल्स
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 10.5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट 4700mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग से साथ आता है. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. फोन Android 14 के साथ लॉन्च हुआ है और इसे 7 साल तक अपडेट्स मिलेंगे.
Google Pixel 9 Pro में 6.3-inch का डिस्प्ले मिलता है, जबकि XL वेरिएंट में 6.8-inch का डिस्प्ले दिया गया है. दोनों में ही OLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus 2 के साथ आती है. इसमें भी आपको Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप मिलता है.
स्मार्टफोन में 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 42MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Pixel 9 Pro को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है, जबकि XL वेरिएंट में 5060mAh की बैटरी मिलती है. दोनों ही 45W की चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ आते हैं.