Google जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. हम बात कर रहे हैं Pixel 9a की, जो गूगल की Pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को पिछले वर्जन यानी Pixel 8a की कीमत पर ही लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने Pixel 8a को पिछले साल मई में लॉन्च किया था.
एंड्रॉयड हेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 9a की कीमत 549 यूरो (लगभग 50,200 रुपये) हो सकती है. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी. वहीं इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 609 यूरो (लगभग 55,700 रुपये) में लॉन्च हो सकता है.
हालांकि, कीमत को लेकर पहले भी कुछ रिपोर्ट्स आ चुकी हैं. इन रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी 499 डॉलर (लगभग 43,400 रुपये) में इस फोन को अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर सकती है. वैसे गूगल के इस फोन का सीधा मुकाबला हाल में लॉन्च हुए Apple iPhone 16e से होगा. ये कंपनी का सबसे सस्ता फोन है.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 8a पर धमाकेदार ऑफर, इतने साल तक नहीं होगा एक्सपायर
अब सवाल आता है कि Google इस फोन को भारत में किस कीमत पर लॉन्च करेगी. पिछले रिकॉर्ड्स को देखें, तो गूगल का ये फोन कहीं से भी किफायती नहीं है. कंपनी ने Pixel 8a को 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ये हैंडसेट अब 34 हजार रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
माना जा रहा है कि भारत में इस बार कंपनी फोन को पुराने हैंडसेट वाली कीमत पर ही लॉन्च करेगी. इसका मतलब है कि Pixel 9a का बेस वेरिएंट 52,999 रुपये में लॉन्च होगा. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64 हजार रुपये हो सकती है. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: Google पर लगा भारी जुर्माना, YouTube पर आ रहे थे ऐसे वीडियो
Google Pixel 9a में कंपनी 6.3-inch का OLED डिस्प्ले दे सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें आपको HDR 10+ का सपोर्ट मिलेगा. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2700 Nits की हो सकती है. ये हैंडसेट Tensor G4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है.
इसमें 8GB का LPDDR5X RAM दिया जा सकता है. स्मार्टफोन 128GB और 256GB स्टोरेज में लॉन्च होगा. हैंडसेट Android 15 के साथ मार्केट में लॉन्च होगा. इसे भी 7 साल तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे. फोन में 48MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.